सिरमौर की युवती का समरहिल के चायली के जंगल में पेड़ पर लटका मिला शव…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

राजधानी शिमला के समरहिल क्षेत्र में एक युवती ने फंदा लगाकर जान दे दी। युवती का शव समरहिल के पॉटर हिल के जंगल में फंदे से लटका मिला है।युवती की पहचान प्रोमिला (20) पुत्री खजान सिंह निवासी टिटियाना तहसील कमरऊ जिला सिरमौर जिला के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती बीते शनिवार को समरहिल के चायली गांव में किराए के कमरे में रहने वाले अपने भाइयों के पास आई थी। युवती के दोनों भाई हिमाचल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं। रविवार की रात युवती रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी।

इस पर परिजनों ने बालूगंज पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज  करवाई थी।बीती रात पुलिस ने युवती की तलाश की, लेकिन उसका सुराग नहीं लग पाया। सोमवार को युवती का शव पॉटर हिल के जंगल में पेड़ से लटका मिला।

हालांकि पुलिस को घटनास्थल पर कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच की जा रही है कि युवती ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया।


Spaka News
Next Post

CM सुखविंदर सिंह सुक्खू उपचार के लिए देर रात अभी 9 बजे फिर पहुँचे IGMC अस्पताल

Spaka Newsलगभग 9 बजे उन्हें इलाज के लिए IGMC अस्पताल लाया गया। उनके सरकारी आवास से मुख्यमंत्री को लाने के लिए रोगी वाहन को भी भेज दिया गया था। डॉक्टरों की टीम भी इस दौरान साथ गई थी। डॉक्टरों की मानें तो मुख्यमंत्री को छाती में दर्द की शिकायत है, […]

You May Like