दुःखद हादसा : भारी बारिश ने बरपाया कहर, मकान गिरने से पति- पत्नी और बेटे की दबकर मौत, पढ़ें पूरी खबर..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश में बरसात भारी कहर ढा रही है। शिमला जिला के कोटगढ़ की ग्राम पंचायत मधावनी के पानेवली गांव में दुखद हादसा पेश आया है। रविवार सुबह भारी बारिश के बीच यहां एक मकान पर भूस्खलन हुआ है। घटना में समय घर में कुल पांच लोग थे जिनमें से पति-पत्नी और बेटे की दबकर मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार अनिल पुत्र जयचंद उम्र करीब 32 वर्ष किरण पत्नी अनिल कपूर व इनका बेटा स्वप्निल पुत्र अनिल कपूर उम्र 11 वर्ष की भूस्खलन में दबने के कारण मौत हो गई है।सूचना मिलते ही एसएचओ करतार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तीनों के शवों को निकाल दिया गया है, वहीं घर में मौजूद जयचंद व उनकी पत्नी बीना देवी को हल्की चोटें आई है। इन्हे भी सुरक्षित घर से निकाल दिया गया है ।


Spaka News
Next Post

भारी बारिश से शिमला को आने वाले पानी के स्रोतों में भरी गाद्, चाबा पॉवर हाउस में भरा पानी, पड़े पूरी खबर...

Spaka Newsशिमला :- सुन्नी चाबा पॉवर हाउस जो की अंग्रेजो के समय से बना है भारी बारिश और सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पावर हाउस में पानी भर गया है। जिससे मशीनें चलना बंद हो गई है। इसके अलावा पानी के स्रोतों में गाद् आने से शिमला शहर […]

You May Like