कांगड़ा: कहते हैं प्यार में दिए गए तोहफों की कीमत नहीं देखी जाती. हिमाचल के एक शख्स ने अपनी पत्नी को जन्मदिन पर ऐसा ही तोहफा दिया है कि हर कोई उसकी कीमत का बस अंदाजा लगा रहा है. कांगड़ा जिले के शाहपुर के रहने वाले हरीश महाजन ने पत्नी पूजा को तोहफे में चांद पर जमीन खरीदकर (Land on the moon) दी है. गुरुवार 23 जून को पत्नी के जन्मदिन पर हरीश महाजन ने ये (land on moon to wife on birthday) तोहफा दिया है.पिछले साल बनाई थी योजना- जानकारी के मुताबिक शाहपुर के 39 मील निवासी हरीश महाजन ने चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदी है. चांद पर जमीन खरीदने के लिए उन्होंने पिछले साल योजना बनाई थी और इसके लिए न्यूयार्क की इंटरनेशनल लूनर लैंड्स सोसायटी (Lunar Lands Society) के पास आवेदन किया था. एक साल की प्रक्रिया और इंतजार के बाद सोसायटी ने भी जमीन की रजिस्ट्री संबंधी दस्तावेज उन्हें ऑनलाइन भेज दिए हैं.
रियल एस्टेट कारोबारी हैं हरीश महाजन
दरअसल हरीश महाजन पेशे से एक रियल एस्टेट कारोबारी हैं जोकि चंडीगढ़ में देवभूमि रियाल एस्टेट नाम से अपनी कम्पनी चलात हैं। उन्होंने न्यूयॉर्क की इंटरनैशनल लूनर लैंड्स सोसायटी के जरिए चांद के लेक ऑफ ड्रीम्स नामक स्थान पर एक एकड़ जमीन खरीदी है और उसकी रजिस्ट्री के कागजात अपनी धर्मपत्नी के जन्मदिवस के खास मौके पर उसे उपहार के तौर पर सौंपे हैं। हरीश की धर्मपत्नी अपने पति के इस दुर्लभ उपहार से बेहद खुश है और इसे सपना साकार होने जैसा नहीं बल्कि ऐसा तो सपने में भी कभी न सोचने की बात कह रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें सुबह से ही कई सहेलियों, नाते रिश्तेदारों के फोन आ रहे हैं और हर कोई उन्हें इस खूबसूरत और दुर्लभ गिफ्ट के लिए बधाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि भले ही वो चांद पर जा सकें या न जाएं मगर आने वाली उनकी पुश्तों के लिए यह गिफ्ट जरूर फायदे का सौदा साबित होगा।
ऑनलाइन किया अप्लाई और खरीद ली जमीन
हरीश महाजन की मानें तो उन्होंने ये सब अपनी धर्मपत्नी के प्रति अपने प्रेम के चलते किया है। भले ही ये सब आसान नहीं था मगर पत्नी के प्यार के आगे ये कुछ भी नहीं था। उन्होंने कहा कि पहले तो ये काम बड़ा पेचीदा था मगर जब उन्होंने रिसर्च किया तो पाया कि देश की बड़ी हस्तियों और कुछ लोगों ने चांद पर न्यूयॉर्क की एक एजैंसी के जरियए जमीन खरीदी है तो उन्होंने भी ऑनलाइन अप्लाई किया और आज उसमें उन्हें सफलता मिल गई है।
कभी करते थे 2 हजार रुपए महीने की नौकरी
काबिलेगौर है कि हरीश महाजन कभी 2 हजार रुपए मासिक जॉब किया करते थे। उसके उन्होंने फोर्ड कम्पनी में पौने 2 लाख रुपए की नौकरी छोड़ कर अपना रियल एस्टेट का बिजनेस शुरू कर दिया, जिसमें अपने परिवार को वक्त नहीं दे पाते थे मगर आज वह परिवार और बिजनेस दोनों का प्रबंधन भलीभांति कर रहे हैं। हरीश महाजन चांद पर जमीन खरीदने वाले प्रदेश के दूसरे शख्स बन गए हैं। इससे पहले ऊना के एक बिजनेसमैन ने अपने बेटे के नाम पर चांद पर जगह खरीदी है।