हमीरपुर के इस शख्स ने चांद पर खरीदी 8 कनाल जमीन, पेशे से है मैकेनिकल इंजीनियर

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हमीरपुर जिला के अंतर्गत आती जोल सप्पड़ पंचायत के कोहला पलासड़ी गांव के सौरभ कुमार ने चांद पर जमीन खरीद कर अपना सपना साकार किया है। सौरभ ने कुछ अलग करने की चाहत में चांद पर 8 कनाल जमीन खरीदने के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था। खरीदी गई जमीन के दस्तावेज लॉस एंजल्स की इंटरनैशनल लूनर लैंड अथॉरिटी की तरफ से सौरभ कुमार को भेज दिए गए हैं। सौरभ कुमार पेशे से चंडीगढ़ में मैकेनिकल इंजीनियर हैं।

बता दें कि लॉस एंजल्स इंटरनैशनल लूनर लैंड अथॉरिटी चांद पर सोसायटी बसाने के इरादे से जमीन बेच रही है। भारत समेत कई देशों के लोग इस अथॉरिटी के जरिए चांद पर जमीन खरीद रहे हैं। हिमाचल में इससे पहले से भी कुछ लोग इस अथॉरिटी के जरिए चांद पर जमीन का टुकड़ा खरीद चुके हैं। सौरभ का कहना है कि कुछ अलग करने की चाहत में उन्होंने एक एकड़ जमीन का टुकड़ा चांद पर खरीदा है।


Spaka News
Next Post

शिमला की जर्नलिस्ट बनी मिसिज शान ए हिमाचल की फाइनलिस्ट

Spaka Newsविशाल इवेंट गुरू कंपनी द्वारा हिमाचल की मातृ शक्ति के सम्मान में समय समय पर मिसिज शान ए हिमाचल के नाम से कांमपिटिनशस का आयोजन किया जाता रहा है इसी कड़ी में फिर से ‘शाने हिमाचल ‘का आयोजन होने जा रहा है।जिसका ग्रैंड फिनाले कांगड़ा में होने जा रहा […]

You May Like