शिमला की जर्नलिस्ट बनी मिसिज शान ए हिमाचल की फाइनलिस्ट

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

विशाल इवेंट गुरू कंपनी द्वारा हिमाचल की मातृ शक्ति के सम्मान में समय समय पर मिसिज शान ए हिमाचल के नाम से कांमपिटिनशस का आयोजन किया जाता रहा है इसी कड़ी में फिर से ‘शाने हिमाचल ‘का आयोजन होने जा रहा है।जिसका ग्रैंड फिनाले कांगड़ा में होने जा रहा है जिसमें राजधानी शिमला से पूजा शर्मा ने फाइनलिस्ट के तौर पर अपनी जगह बनाई है।पूजा ने विशाल और इंवेंट गुरू का आभार जताया है कि उन्होंने उसे ये मौका दिया ।


हिमाचल की महिलाओं में हुनर की कमी नहीं है लेकिन प्लेटफार्म ना होने की वजह से उनका हुनर खो जाता है। इसलिए महिलाएं केवल घर या आफिस तक ही सीमित रह गई है। इंवेंट गुरू ने  महिलाओं को प्लेटफार्म दिया है जिससे महिलाएं अपना हुनर दिखाने के साथ-साथ अपनी अलग पहचान भी बना सकती है। सभी महिलाओं को इस मौका का फायदा उठाना चाहिए और इस तरह के कांमपिटिनशस में हिस्सा लेना चाहिए।


Spaka News
Next Post

पांवटा साहिब के सिरमौरीताल में बादल फटा, एक ही परिवार के 5 लोग लापता

Spaka Newsसिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में बादल फटने की घटना में तबाही के मंजर सामने आने लगे है। सुबह होते ही प्रशासन व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल दो मासूम बच्चों सहित पांच के लापता होने को लेकर कोई सुराग नहीं मिला है। तलाश के लिए सर्च […]

You May Like