हिमाचल : पति-पत्नी घर से बेचते थे नशा, बड़ी खेप के साथ ड्रग मनी भी पकड़ी

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हिमाचल प्रदेश की पांवटा साहिब पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ एक शानदार कामयाबी हासिल की है। खाकी ने सिंघपुरा के दंपति को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। 2360 नशीले कैप्सूल व 1200 नशीली टेबलेट के साथ-साथ पुलिस ने 1 लाख 86 हजार 710 रुपए की नकदी भी बरामद की है।पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि भंगाणी के सिंघपुरा का 51 वर्षीय लतीफ उर्फ शेरा व  उसकी 48 वर्षीय पत्नी कश्मीरो घर से ही नशीली टेबलेट व कैप्सूल बेचने का धंधा करते हैं। पुख्ता सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दंपत्ति के घर पर दबिश दे डाली। इस दौरान दंपत्ति घर पर ही मौजूद था। गवाहों की मौजूदगी में घर की तलाशी के दौरान पुलिस को नशीले पदार्थों का जखीरा बरामद हुआ।

पांवटा साहिब के डीएसपी मानविंदर ठाकुर ने कहा कि हरेक पहलू से जांच की जा रही है। एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक सवाल के जवाब में डीएसपी ने कहा कि चल व अचल संपत्ति को लेकर भी जांच की जा सकती है।


Spaka News
Next Post

HPU की छात्रा रीता:थाईलैंड में “युवा राजदूत शिखर सम्मेलन” में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी...........

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एमए सोशल वर्क की छात्रा रीता उर्फ ऋतु ठाकुर थाईलैंड में प्रतिष्ठित तंबाकू मुक्त बच्चों के क्षेत्रीय एशिया युवा राजदूत शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। यह सम्मेलन बैंकॉक में 28 अगस्त से 1 सितम्बर तक होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल […]

You May Like