HPU की छात्रा रीता:थाईलैंड में “युवा राजदूत शिखर सम्मेलन” में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी………..

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एमए सोशल वर्क की छात्रा रीता उर्फ ऋतु ठाकुर थाईलैंड में प्रतिष्ठित तंबाकू मुक्त बच्चों के क्षेत्रीय एशिया युवा राजदूत शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। यह सम्मेलन बैंकॉक में 28 अगस्त से 1 सितम्बर तक होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने छात्रा को उसकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है। विश्वविद्यालय के सोशल वर्क विभाग की अध्यक्ष डाॅ. अनुपमा भारती ने बताया कि रीता (ऋतु ठाकुर) पिछले कई वर्षों से हिमाचल प्रदेश में तंबाकू मुक्त भारत अभियान में प्रमुख भूमिका निभा रही हैं। वह नाडा इंडिया फाऊंडेशन के माध्यम से तंबाकू के विरुद्ध अभियान का संचालन कर रही हैं। नाडा यंग इंडिया नैटवर्क की सक्रिय सदस्य इस छात्रा को थाईलैंड सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया जाना विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है।

मंडी जिले की करसोग तहसील के छोटे से गांव पथरेवी की रहने वाली रीता बंगलादेश, चीन, भारत, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, फिलीपींस और वियतनाम के युवा राजदूतों के पहले समूह में शामिल हो गई हैं, जो बैंकॉक में होने वाले शिखर सम्मेलन में जुटेंगे। डाॅ. अनुपमा भारती ने कहा कि रीता के सराहनीय कार्य युवा वर्ग को तंबाकू व नशे जैसी अन्य बुराइयों के प्रति जागरूक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि वह अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। हिमाचल में युवाओं के बीच बड़े पैमाने पर तंबाकू सेवन की चुनौती का सामना करते हुए रीता ने उल्लेखनीय नेतृत्व का प्रदर्शन किया। उन्होंने सामाजिक आऊटरीच कार्यक्रम शुरू किए, हितधारकों को जोड़ा और बदलाव लाने के लिए रणनीति बनाई। उनके प्रयासों में नैटवर्क बनाना, संबंध बनाना और तंबाकू-कर वृद्धि से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों के समाधान के लिए राज्य-स्तरीय अधिकारियों के साथ सहयोग करना शामिल था।


Spaka News
Next Post

राजीव गांधी स्वरोजगार योजना के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी

Spaka Newsऽ विद्युत चालित वाहनों में निवेश कर जीविकोपार्जन सहित पर्यावरण संरक्षण में सहायक बनेंगे प्रदेश के युवा प्रदेश में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने और वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से महत्वाकांक्षी राजीव गांधी स्वरोजगार योजना आगामी 2 अक्तूबर, 2023 से आरम्भ […]

You May Like

Open

Close