मला जिले में एनएच-5 पर नारकंडा के पास दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे अगली सड़क में जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए।मृतक की पहचान सवीर खान (32) पुत्र उमर मोहम्मद निवासी पलवल हरियाणा के रूप में हुई है। जबकि घायलों में साकिल खान (22), अखिल खान (22), शौकीन (20) पुत्र हुकमुदीन, इरफान खान (27) पुत्र उमर मोहम्मद निवासी गांव पलवल हरियाणा शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, पांच युवक कार (डीएल 2 सी.ए.टी 6121) में सवार होकर नारकंडा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान नारकंडा के पास पहुंचते ही चालक वाहन से संतुलन खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे अगली सड़क में जा गिरी।
हादसे में सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए।घायलों को तुरंत नारकंडा हॉस्पिटल लाया गया जहां से गंभीर रूप से घायल हुए अन्य युवकों को शिमला रैफर किया गया।
मृतक का पोस्टमार्टम सिविल हॉस्पिटल कुमारसैन में किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने की है।