हिमाचल गबरू ने अमेरिकी कुड़ी से हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी…………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी: हिमाचल प्रदेश स्थित मंडी जिले के रहने वाले एक युवक ने अमेरिका के मिशीगन में रहने वाली युवती के साथ भारत में हिंदू रिति-रिवाज के अनुसार ब्याह रचाया है। इस शादी के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद डाक के माध्यम से परिवार को शुभकामनाएं भेजी हैं।

यह शादी इस वक्त पूरे प्रदेश भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। यह शादी मंडी जिले के नगर परिषद क्षेत्र सुंदरनगर में शादी हुई है। इस युवक का नाम पुनीत जोशी है, जो कि नगर परिषद सुंदरनगर के हंडेटी क्षेत्र का रहने वाला है। वहीं, लड़की का नाम केटलीन है। जो कि अमेरिका के मिशिगन शहर की रहने वाली बताई जा रही है।

बता दें कि 30 वर्षीय पुनीत पेशे से सिविल स्ट्रक्चरल इंजीनियर हैं और वर्तमान में मिशीगन में जॉब करते हैं। सुंदरनगर के सरकारी स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद पुनीत ने दिल्ली की एक निजी यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। इसके उपरांत पुनीत गुजरात के आईआईटी गांधीनगर से एमटेक की डिग्री प्राप्त करने के बाद वर्ष 2015 में अमेरिका के मिशीगन स्टेट यूनिवर्सिटी में सिविल स्ट्रक्चर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने गए थे।

यहीं पर उनकी मुलाकात मिशीगन की रहने वाली केटलीन पीएंबल से हुई। जो कि खुद शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। इनकी एक मुलाकात वक्त बीतने के साथ-साथ कब प्यार में बदल गई। दोनों को इस बात का पता नहीं चल सका। इसके बाद दोनों ने शादी करने का निर्णय ले लिया।

इसके बाद दोनों ने इस बारे में अपने माता-पिता को बताया और परिवारों ने भी इस पर अपनी सहमति जताई। हालांकि, वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण दोनों की शादी भारत में संभव नहीं हो पाई। अब दोनों ने संबंधियों की मौजूदगी में शादी की है। सुंदरनगर में वर पक्ष द्वारा क्षेत्र की पारंपरिक धाम का आयोजन भी किया गया और सभी रिश्तेदारों ने वर-वधू को आशीर्वाद देकर अनुग्रहित किया।


Spaka News
Next Post

राज्यपाल ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय और राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय का दौरा किया

Spaka Newsराज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज मंडी स्थित सरदार पटेल विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों से संवाद करते हुए कहा कि समाज की सोच विश्वविद्यालय की स्थिति में प्रतिबिम्बित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नालंदा और तक्षशिला को इन विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक वातावरण व इन संस्थानों के प्राध्यापकों ने विश्व विख्यात […]

You May Like