महिला ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पति के लिए लिखे थे ये शब्द

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हमीरपुर : गलोड़ तहसील के अंतर्गत लहड़ा पंचायत के नुखेल गांव की रेनू वाला (34) पत्नी रिजिज कुमार ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला ने  कमरे की छत पर लगी कुंडी से फंदा लगा लिया। महिला का पति कालाअंब में एक निजी क्षेत्र में नौकरी करता है। सास ससुर खेतों में कार्य के लिए गए थे।महिला के परिजन घर आए तो देखा रेणु वाला फंदे से झूल रही थी। परिजनों ने आस पड़ोस की महिलाओं को बुलाया व महिला के माता-पिता मायके वालों को भी इसकी सूचना दी।  सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला का शव कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। महिला ने आत्महत्या क्यों की यह जांच का विषय है। महिला अपने पीछे एक छह वर्षीय बालक प्रियांशु पति और सास ससुर को छोड़ गई है।

उधर, पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। महिला ने लिखा है कि वह पति से बहुत प्यार करती हैं उन्होंने पति को लिखा है कि उसका दाह संस्कार ठीक से कर देना। बेटे को अपने पास ले जाना व उसकी अच्छे से परवरिश करना। महिला ने किसी के ऊपर भी कोई आरोप नहीं लगाए हैं।

इस मामले पर थाना प्रभारी बड़सर प्रवीण राणा ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने देश प्यार समाचार पत्र की संपादक के निधन पर शोक व्यक्त किया

Spaka Newsमुख्यमंत्री ठाकुर  सुखविंदर   सिंह सुक्खू ने देश प्यार समाचार पत्र की संपादक एवं दैनिक जागरण के वरिष्ठ संवाददाता राजेश मलकानिया की माता श्रीमती कमलेश मलकानिया के निधन पर शोक प्रकट किया है। उनका आज चंडीगढ़ में निधन हो गया।मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीमती कमलेश मलकानिया का पत्रकारिता के क्षेत्र में […]

You May Like