हिमाचल : पीटीसी डरोह गोली प्रकरण में हैड कांस्टेबल सस्पैंड………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पीटीसी) डरोह में गोली चलने की घटना में कार्रवाई करते हुए हैड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। रविवार को प्रशिक्षण के दौरान गोली चलने की दुर्घटना हुई थी। इस दुर्घटना में दो पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। जानकारी अनुसार पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के एसपी रैंक का अधिकारी इस प्रकरण की जांच करेगा। रविवार को चली गोली से घायल हुए दो पुलिस कर्मियों में से हैड कांस्टेबल भरत कुमार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि दूसरे घायल एएसआई किशन चंद टांडा में उपचाराधीन हैं। पीटीसी डरोह मे अपर क्लास कोर्स के रेंज क्लासिफिकेशन इवैंट के दौरान बंदूक साफ करते समय गोली चल गई थी। पुलिस स्टेशन भवारना के प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि सस्पैंड हुआ हैड कांस्टेबल स्वयं भी गोली से घायल हुआ था। पीटीसी डरोह के प्रधानाचार्य विमल गुप्ता ने कहा कि एसपी पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह को इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : चिट्टा और नशीली गोलियों के साथ युवक-युवती गिरफ्तार.........

Spaka Newsशिमला पुलिस ने चिट्टा और नशीली गोलियों के साथ एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया है। ढली पुलिस की टीम समिट्री टनल के पास गश्त कर रही थी, तो वहां पर एक युवती शाहीन सुल्तान पुत्र मोहम्मद युसुफ निवासी ग्राम गाहन पो कमलानगर तहसील जिला शिमला और एक […]

You May Like