संजौली में बहुमंजिला भवन में लगी आग, समय रहते अग्निशमन विभाग ने पाया काबू

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला : राजधानी शिमला के संजौली सोमवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया संजौली बाइपास के समीप एक बहुमंजिला मंजिल की एक इमारत में अचानक आग लग गई बताया जा रहा है कि घर में हीटर के चलते यह आग लगी वही इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी और छोटा शिमला माल रोड से अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पाया गया यदि आग फैलती तो पूरा भवन जलकर राख हो सकता था और आसपास के भवनों को भी इसकी चपेट में आ सकते थे अग्निशमन के गर्मियों का कहना है कि संजौली में आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया गया जिसे काफी बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया है

उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण का अभी तक पता नहीं लग पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि हीटर से आग लगी है। आग लगने से ज्यादा नुक्सान नही हुआ है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो. ज्योति प्रकाश ने पद से इस्तीफा दे दिया, पढ़ें पूरी ख़बर..

Spaka Newsशिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के उप-कुलपति प्रो. ज्योति प्रकाश ने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देकर काम करने में असमर्थता व्यक्त की है। सत्ता परिवर्तन के तीन माह बाद अब हिमाचल विश्वविद्यालय में प्रशासनिक फेरबदल होने लगा है।बीते दिन कार्यकारिणी परिषद में शिमला शहरी विधायक […]

You May Like