ऊना:हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में दौलतपुर क्षेत्र की एक जानी मानी हलवाई की दुकान पर एक ग्राहक द्वारा पकौड़ों में चाट मसाला न डालने को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार और ग्राहक में मारपीट हो गई। यह मामला देर रात शनिवार को तब घटित हुआ जब युवक के घर में बेटी का जन्म हुआ था और परिवार को पार्टी देने के लिए उक्त दुकान पर मिठाई लेने के लिए पहुंचा था। जब दुकानदार से पकौड़े लेने लगा तो कथित रूप से दुकानदार ने उसमें चाट मसाला कम डाला। इस पर युवक ने और चाट मसाला डालने के लिए कहा। लेकिन दुकानदार ने यह कहकर मना कर दिया कि इसमें जितना हम मसाला डालते हैं उतना डाल दिया इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई।
दुकान का मालिक ग्राहक का जानकार था, उसने तुरंत उसके छोटे भाई को बुलाया कि दुकान पर आपका भाई हंगामा कर रहा है, जैसे ही छोटा भाई बड़े को दुकान से ले जाने लगा तो दुकान मालिक व कर्मियों ने दोनों भाइयों पर हमला कर दिया।
वहीं दूसरी तरफ दुकानदार ने थाना में जो लिखित शिकायत दी है उसके अनुसार ये दोनों युवक उसकी दुकान में आए और आकार लड़ाई की व 71500 रुपये लूट कर ले गए। इस शिकायत में ये भी कहा गया है कि ये छह से सात लोग थे जिन्होंने हमला किया और इसमें दुकान मालिक और उसके कामगारों को चोटें आई हैं। बहरहाल पुलिस ने इस मामले में क्रास केस दर्ज किया है, जिसमे रितेश जसवाल की शिकायत पर दुकान के मालिक अरुण डोगरा पुत्र अमर चन्द निवासी वार्ड नम्बर एक दौलतपुर व एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं दुकान के मालिक अरुणदीप की शिकायत पर दोनों भाइयों रितेश जसवाल व विक्की पुत्र जगदेव सिंह निवासी डंगोह तहसील घनारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।