शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के उप-कुलपति प्रो. ज्योति प्रकाश ने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देकर काम करने में असमर्थता व्यक्त की है। सत्ता परिवर्तन के तीन माह बाद अब हिमाचल विश्वविद्यालय में प्रशासनिक फेरबदल होने लगा है।बीते दिन कार्यकारिणी परिषद में शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा को प्रदेश सरकार का नॉमिनी सदस्य नियुक्त किया है। उप कुलपति का पद खाली होने पर इस पद पर भी जल्द नई नियुक्ति हो सकती है। हालांकि रविवार को ही ज्योति प्रकाश ने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है।
विवि में उप कुलपति जैसे अहम पद के खाली होने पर अब कांग्रेस सरकार अपनी विचारधारा से संबंधित किसी वरिष्ठ शिक्षक को इस पद पर बैठाने का प्रयास करेगी। जल्द ही सरकार की सहमति से राजभवन से इस पद पर नियुक्ति हो सकती है।प्रो. ज्योति प्रकाश को पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में 22 अप्रैल को राज्यपाल ने तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए तैनाती की थी। प्रो. ज्योति ने विवि में स्थायी कुलपति न होने पर अपनी जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया।