हिमाचल : एक्साइज विभाग ने जब्त की अवैध शराब से लदी पिकअप………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना। हिमाचल में विधानसभा चुनावों की आहट नजदीक आते-आते अवैध शराब का धंधा भी एक बार फिर सिर उठाता हुआ दिखाई दे रहा है। बुधवार को आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से अंब उपमंडल के तहत पड़ते चुरूडू में करीब 150 पेटी अवैध शराब बरामद की है। आबकारी एवं कराधान विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नाकेबंदी के दौरान एक पिकअप गाड़ी में शराब की इस बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की गई। वहीं, अवैध शराब की इस बड़ी खेप को विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। एक तरफ जहां चुनाव आचार संहिता लगने में महज कुछ दिन शेष बचे हैंए वही इस प्रकार की गतिविधियां शुरू होने से कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

आबकारी एवं कराधान विभाग और पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक नाकेबंदी के दौरान अंब उपमंडल के तहत पड़ते चुरुडू में पिकअप गाड़ी में ले जाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी। इस गाड़ी में से करीब 150 पेटी शराब बरामद की गई, जबकि इस शराब के ट्रांसपोर्टेशन के संबंध में गाड़ी का चालक कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। आबकारी एवं कराधान विभाग के उपायुक्त विनोद डोगरा का कहना है कि विभाग इस प्रकार की गतिविधियों पर पैनी निगाह रखे हुए है। विभाग द्वारा पांच टीमों का गठन करते हुए राउंड द क्लॉक निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह की गतिविधियों पर विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान ने कहा कि आबकारी और कराधान विभाग द्वारा अवैध शराब की बड़ी खेप को पकड़ा गया हैए उन्होंने कहा कि एक्साइज विभाग की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज क्र जांच शुरू कर दी है। उन्होने कहा कि यह शराब कहां से आई और कहां ले जाई जा रही थी इसकी जांच शुरू कर दी गई है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : JCB ऑपरेटर अंकित का 2 दिन बाद भी नहीं कोई सुराग,पढ़े पूरी खबर ............

Spaka News सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के पलाशला गांव में भूस्खलन की चपेट में आए जेसीबी ऑपरेटर का 2 दिन बाद भी कुछ पता नहीं चला है। एनडीआरएफ व स्थानीय प्रशासन भी कोई पता नहीं लगा पाई है। सोमवार रात उपमंडल संगड़ाह की लानाचेता पंचायत के किट्टा गांव के इस […]

You May Like