दो हजार रुपये के पुराने नोट जमा करने की तारीख बढ़ी

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

दो हजार रुपये के पुराने नोट को बदलवाने और जमा की आखिरी तारीख को बढ़ाकर सात अक्तूबर कर दिया गया है। अभी तक इसकी आखिरी तारीख 30 सितंबर, 2023 थी। बता दें कि कुछ महीनों पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दो हजार रुपये के नोटों को वापस लेने का एलान किया था।बैंकों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 19 मई, 2023 तक प्रचलन में रहे ₹3.56 लाख करोड़ रुपये के ₹2000 के बैंक नोटों में से ₹3.42 लाख करोड़ रुपये के नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं। 29 सितंबर को कारोबार की समाप्ति के बाद केवल 0.14 लाख करोड़ रुपये ही चलन में रह गए हैं। इस प्रकार, 19 मई 2023 को प्रचलन में रहे ₹2000 बैंक नोटों का 96% अब बैंकों में वापस आ गया है।

आठ अक्तूबर के बाद केवल आरबीआई के 19 इश्यू दफ्तरों के माध्यम से दो हजार के बचे नोटों को अपने खातों में जमा किया जा सकेगा। लोग दो हजार के नोट डाक विभाग से भी आरबीआई के 19 इश्यू दफ्तरों को भेज सकते हैं। ये नोट का मूल्य संबंधित व्यक्ति के खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा।


Spaka News
Next Post

हिमाचल पुलिस ने महज 4 दिनों में ही सुलझा बसाल में महिला की हत्या की गुथी,जाने पूरा मामला

Spaka Newsऊना : बसाल में महिला की हत्या के मामले को ऊना पुलिस ने महज 4 दिनों में ही सुलझा लिया है और हत्यारोपी को उत्तर प्रदेश के लखनऊ के पास सुल्तानपुर से गिरफ्तार कर ऊना लाया गया है। आरोपी की पहचान जतिन निवासी नजदीक लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल कल्याणपुरी […]

You May Like