मंडी : साल के आखिरी रोज भूकंप के झटकों से हिमाचल प्रदेश की जमीन हिली है।शनिवार सुबह 05 बजकर 51मिनट पर राज्य में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।भूकंप का केंद्र बिंदु मंडी जिला में जमीन से 05किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 2.8 थी।
रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 2.8 थी। तीव्रता कम होने की वजह से अधिकांश लोग इसे महसूस नहीं कर पाए। भूकंप से किसी के हताहत या संपत्ति के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।
जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के सुंदरनगर में यह भूकंप महसूस हुआ है। रिक्टर स्केल पर 2.80 भूकंप की तीव्रता रही और जमीन में 5 किमी नीचे भूकंप का केंद्र रहा। साथ ही करीब 44 किमी के दायरे में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शनिवार सुबह 5 बजकर 51 मिनट 17 सेकंड पर धरती डोली है।