चंबाः हिमाचल प्रदेश में नकली पुलिस कर्मी बन कर लोगों संग ठगी करने वाले युवक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला प्रदेश के चंबा जिले के तहत आते सदर पुलिस थाना क्षेत्र का है। आरोप है कि युवक ने नकली पुलिस कर्मी बन लोगों से पैसे ऐंठे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा आरोपित की गिरफ्तारी चड़ी गांव के पास से की गई है। आरोपित युवक की पहचान 21 वर्षीय अभय कुमार उर्फ हिमांशु पुत्र महेश कुमार निवासी गांव थ्रोट, डाकघर चड़ी, तहसील शाहपुर, जिला कांगड़ा के तौर पर हुई है।
इस संबंध में पुलिस में शिकायत देते हुए अभिनव वर्मा निवासी मोहल्ला चमैशनी तथा रेखा निवासी मोहल्ला रामगढ़ ने बताया कि बीते 9 अगस्त 2021 को उनके शिक्षण संस्थान में अभय नाम का एक युवक आया, जिसने उनसे अपनी बहन की एडमिशन उनके शिक्षण संस्थान में करने की बात कही।
इस दौरान आरोपित ने उन दोनों से बातचीत कर खुद को क्राइम ब्रांच भरमौर में तैनात बताया। इसके उपरांत आरोपित ने उन दोनों से क्राइम ब्रांच में डाटा ऑप्रेटर के पद की भर्ती होने की बात कही। अगर वे इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं तो वह सिक्योरिटी के तौर पर 3000 रुपए तथा अपने दस्तावेज जमा करवा दें।
इसके उपरांत आरोपित ने 4 सितंबर 2021 को दोनों से संपर्क साधते हुए कहा कि उसे एक अपराधी को कोर्ट में पेश करना है और उसके पास जमानत के लिए पैसे कम पड़ रहे हैं। इस पर आरोपित ने उन्हें 6500 रुपए देने की बात कही। साथ ही उन्हें ये आश्वासन भी दिया कि वे उनके पैसे वापस लौटा देगा। उसकी बातों पर विश्वास करवाने के लिए आरोपित ने उन्हें पुलिस की यूनिफ़ॉर्म में अपनी फोटो भी भेजी।
ऐसे में शातिर के झांसे में आते हुए दोनों ने उसे 6500 रुपए देने के साथ-साथ सिक्योरिटी के 3 हजार रुपए भी दे दिए। इसके उपरांत जब उन्होंने आरोपित से पैसे वापस मांगे तो वह टालमटोल करने लगा। यहां तक की आरोपित युवक ने अपना फोन भी बंद कर दिया।
ठगी का एहसास होने पर पीड़ितों ने 21 जनवरी 2022 को सदर पुलिस थाना चंबा में आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। मिली शिकायत के बाद से ही पुलिस आरोपित की धड़ पकड़ करने में जुटी हुई थी।
इस बीच बीती 3 मई को पुलिस टीम ने आरोपित को चड़ी गांव के पास से बरामद किया है। पुलिस द्वारा आरोपित को अदालत में पेश किया गया है जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी हेडक्वार्टर अभिमन्यु वर्मा ने की है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित को वर्दी पहनने का शौक था और इसी वजह से उसने तीन-चार साल पहले कांगड़ा जिले के तहत आते शाहपुर में वर्दी संग फोटो भी खिंचवाया था।
इस बीच साल 2021 के जून जुलाई महीने में आरोपित चंबा मुगला में एक कंपनी में मार्केटिंग का काम करने आया था। इसी दौरान उसकी मुलाकात अभिनव तथा रेखा से हुई। आरोपित का कहना है कि उसे पैसों की जरुरत थी इसी वजह से उसने उन दोनों से पैसे मांगे थे।