सनसनी : पेड़ से लटकी मिली लाश, बेटी ने लगाए थे आपत्तिजनक आरोप, पढ़े पूरी खबर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हमीरपुर:  हिमाचल प्रदेश में थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत पुतडियाल गांव के पास स्थित जंगल में एक शख्स का शव पेड़ से लटका हुआ बरामद किया गया है। मृतक की पहचान मदनलाल 52 वर्ष निवासी गांव आदर्श नगर पुतडियाल के तौर पर हुई है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी योगराज चंदेल की अगुवाई में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया।

मृतक का शव बुरी हालत में था उसके मुंह व शरीर के अन्य भागों पर कीड़े पड़ गए थे, यहां तक कि उसका चेहरा भी कीड़ों आदि के खाने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था, जबकि उसके हाथ फूल गए थे। छानबीन के बाद पता चला कि यह शव मदनलाल का है। परिजनों ने भी उसकी पहचान उसके कपड़ों से की, मृतक गत 14 मार्च से घर से गायब था।

गौर हो कि गत 11 मार्च को ही मृतक की बेटी ने अपने बाप मदनलाल पर उसके साथ मारपीट करने, गलत हरकतें करने, गलत कार्य करने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया था। उसने यह भी कहा था कि उसकी बड़ी बहन भी इसी कारण से घर से भाग गई थी। उसने कहा था कि पिता के विरुद्ध शिकायत वापस लेने के लिए उसके परिजन दबाव डाल रहे हैं।

इसके अगले ही दिन पंचायत प्रधान, उप प्रधान ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि मदन के कुछ परिजन उन्हें धमका रहे हैं कि लड़की की सहायता ना करें और मदन को बचाएं। इसी दौरान दोनों मामले दर्ज होने के बाद 14 मार्च को ही मदनलाल लापता हो गया और अब गली सड़ी अवस्था में फंदे से लटका हुआ उसका शव मिला है। इस संबंध में थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच हर पहलू को ध्यान में रखकर की जा रही है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : दरिंदगी की हदे पार करने वाले को अदालत ने सुनाई 18 साल कठोर कारावास की सजा................................................

Spaka Newsसोलन : डॉ.परविंदर सिंह अरोड़ा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश(पॉक्सो कोर्ट) सोलन की अदालत ने नाबालिग के साथ जबरन यौन संबंध बनाने का आरोप एक युवक को दोषी ठहराते हुए 18 साल कठोर कारावास और 25.000/- रुपये का जुर्माना की सजा सुनाई है। दोषी युवक राम सिंह नालागढ़ को दोषी […]

You May Like