बिलासपुर : प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में जहां देशभर से भक्त अपनी मनोकामनाएं लेकर माता के दरबार में पहुंचते है। वहीं माता के दरबार में पंजाब से आए श्रद्धालुओं ने 2 किलो 56 ग्राम के माता के चरण अर्पित किए।
दरबार में आए श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्होंने माता के दरबार में मन्नत की थी और उनकी मन्नत पूरी होने पर माता के चरणों में शीश नवाने व मन्नत के अनुसार 2 किलो 56 ग्राम के माता के चरण माता को अर्पित किए। यह माता के चरण मंदिर के बाहर बने माता के चरणों के ऊपर स्थापित किए गए हैं।
पंजाब से आए इन श्रद्धालुओं ने जहां मंदिर की परिक्रमा की वहीं पर भजनों के द्वारा माता के मंदिर के वातावरण को धार्मिक रंग में बदल दिया।