श्रद्धालु में दिखी मां नैना देवी को लेकर अटूट आस्था, चढ़ाए चांदी से बने माता के चरण ………………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

बिलासपुर : प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में जहां देशभर से भक्त अपनी मनोकामनाएं लेकर माता के दरबार में पहुंचते है। वहीं माता के दरबार में पंजाब से आए श्रद्धालुओं ने 2 किलो 56 ग्राम के माता के चरण अर्पित किए। 

दरबार में आए श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्होंने माता के दरबार में मन्नत की थी और उनकी मन्नत पूरी होने पर माता के चरणों में शीश नवाने व मन्नत के अनुसार 2 किलो 56 ग्राम के माता के चरण माता को अर्पित किए। यह माता के चरण मंदिर के बाहर बने माता के चरणों के ऊपर स्थापित किए गए हैं।

पंजाब से आए इन श्रद्धालुओं ने जहां मंदिर की परिक्रमा की वहीं पर भजनों के द्वारा माता के मंदिर के वातावरण को धार्मिक रंग में बदल दिया।


Spaka News
Next Post

Cabinet Decisions:महिलाओं को बस किराए में 50% छूट पर कैबिनेट की मुहर, नौकरियों की भरमार- जानें सभी जरूरी फैसले ..............

Spaka Newsशिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौर के पहले हुई इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। पीएम के दौरे को लेकर चर्चा करने के अलावा कैबिनेट द्वारा नौकरियों […]

You May Like