हिमाचल में चिट्टा तस्करी में पिता-पुत्र गिरफ्तार……….

Avatar photo Spaka News
Spaka News

शिमला (Shimla) में नशे का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि पुलिस (Police) का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है. ताज़ा मामले में रामपुर पुलिस (Police) ने नशा तस्करी में संलिप्त बाप-बेटे की जोड़ी को गिरफ्तार किया है, जो नशे का कारोबार कर रहे थे. इनके कब्जे से मादक पदार्थ (चिट्टा) बरामद हुआ है.शुक्रवार (Friday) देर शाम नोगली में एसएसबी कैंप के पास 6.52 ग्राम चिट्टे के साथ कार में बैठे बाप बेटे को पुलिस (Police) ने पकड़ा. इनकी पहचान चेतन चौहान (29) और मोहर सिंह (55) के रूप में हुई है. ये रामपुर के राजपुरा गांव के रहने वाले हैं.

डीएसपी रामपुर शिवानी मैहला ने बताया कि पुलिस (Police) की टीम दत्तनगर और नोगली में गश्त कर रही थी. इस दौरान नोगली के पास एक कार को निरीक्षण के लिए रोका गया. कार में दो लोग बैठे थे. पुलिस (Police) टीम ने कार में बैठे चेतन चौहान और मोहर सिंह को कागज दिखाने को कहा और कार की तलाशी ली तो चिट्टा/ हेरोइन बरामद हुई, जिसे तुरंत जब्त कर लिया गया.उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध रामपुर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.


Spaka News
Next Post

हिमाचल समाचारः अब एक क्लिक में देखें 15 अप्रैल 2023 के प्रादेशिक समाचार

Spaka NewsHimachal Samachar 15 04 2023 Spaka News
Featured Video Play Icon

You May Like

Open

Close