हिमाचल प्रदेश में एक कॉलेज छात्रा ने अपने ही प्रधानाचार्य पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। एक पीजी कॉलेज के प्रचार्य द्वारा एक छात्रा के साथ अश्लील और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने का मामला सामने आया है। मामला पीजी कॉलेज सीमा का है।
जानकारी के अनुसार पीजी कॉलेज सीमा दिल कुमारी राठौर ए / डब्ल्यू (A/W) अन्य महिला अधिकारिता प्रकोष्ठ की सदस्य ने रोहड़ू पुलिस थाना में शिकायत दर्ज की है कि बीए प्रथम वर्ष की एक छात्रा कॉलेज के प्राचार्य के पास छात्रवृत्ति फॉर्म भरने के लिए गई थी, लेकिन उन्होंने उसे फोन करने की सलाह दी और जब छात्रा ने उसे फोन किया तो उसने बहुत अभद्र, अश्लील और अवांछित तरीके से और बहुत ही अश्लील और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। साथ ही उन्होंने महिला शिक्षकों के चरित्र के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी भी की।इस संबंध में पीड़िता ने फोन में की रिकॉर्डिंग भी वूमेन सेल को सुनाई है। इसके बाद सेल की ओर से पुलिस थाना रोहडू में प्रधानाचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। उनकी शिकायत पर पीएस रोहड़ू में आईपीसी की धारा 354A, 354 D के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी रोहडू चमन लाल ने की है। डीएसपी ने बताया पुलिस आरोपित प्राचार्य की तलाश कर रही है।