15 साल बाद निकला सिक्का: AIMSS चमियाना की गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी टीम ने किया चमत्कार

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला

चिकित्सा जगत में एक चमत्कारिक उपलब्धि दर्ज हुई है। AIMSS चमियाना के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभाग की टीम ने एक 23 वर्षीय युवती के भोजन नली (Food Pipe) में पिछले 15 सालों से फंसे सिक्के को सफलतापूर्वक निकालकर नया कीर्तिमान बनाया है।

इस जटिल सर्जरी को डॉ. बृज शर्मा, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. विशाल बोध और डॉ. आशीष चौहान के नेतृत्व में किया गया। मरीज कई वर्षों से निगलने में कठिनाई (Dysphagia) की समस्या से जूझ रही थी। परिजनों ने उसे कई अस्पतालों में दिखाया, लेकिन असली वजह का पता नहीं चल सका।

जांच में पता चला कि युवती ने लगभग 15 वर्ष पहले, जब वह दूसरी कक्षा में थी, गलती से एक सिक्का निगल लिया था, जो भोजन नली में ही फंसा रह गया। इतने वर्षों तक सिक्के का शरीर में बने रहना बेहद दुर्लभ और चिकित्सकीय दृष्टि से चुनौतीपूर्ण स्थिति थी।

पहले भी कई बार सिक्का निकालने के प्रयास असफल रहे थे, लेकिन AIMSS चमियाना की गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी टीम ने अत्याधुनिक एंडोस्कोपिक तकनीक की मदद से सिक्का सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया। ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और अब मरीज की हालत पूरी तरह स्थिर है।

डॉक्टरों का कहना है कि इतने लंबे समय तक भोजन नली में धातु का फंसा रहना असाधारण है। यह मामला न केवल AIMSS चमियाना के लिए एक उपलब्धि है, बल्कि हिमाचल के चिकित्सा इतिहास में भी एक मिसाल बन गया है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल में दो दिन साफ रहेगा मौसम, 27 अक्तूबर से फिर बदलेगा मिजाज — बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान

Spaka Newsशिमला। हिमाचल प्रदेश में फिलहाल मौसम साफ बना हुआ है, लेकिन 27 अक्तूबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, शनिवार और रविवार को पूरे प्रदेश में मौसम सामान्य और धूप खिली रहेगी, जबकि सोमवार से कुछ ऊँचाई […]

You May Like