हिमाचल में दोस्त ही बना लुटेरा अपने दोस्त का फोन लेकर Google Pay से निकाले लाख रुपए…..

Avatar photo Spaka News
Spaka News

शिमला : प्रदेश में ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। एकाएक लोग ठगी का शिकार होते जा रहे है। ताजा मामले में एक युवक को अपने दोस्त को मोबाइल फोन देना मंहगा पड़ा। आरोपी ने दोस्त के मोबाइल पर मौजूद गूगल पे सुविधा का इस्तेमाल कर खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए। मामले के अनुसार युवक ने अपने दोस्त (Friend) से उसका मोबाइल मांगा था। शिकायतकर्ता युवक ने भरोसा करके दोस्त को अपना मोबाइल दे दिया। उसके बाद आरोपी ने दोस्त के मोबाइल से गूगल पे यूज कर एक लाख रुपये की राशि उड़ा ली। यह घटना शहर के ढली थाना की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कामेश्वर दत्त संजौली के समिट्री में किराए के कमरे में रहता है। रामपुर के रहने वाले अनिल कुमार से कामेश्वर की दोस्ती है। अनिल कुमार ने ही कामेश्वर के मोबाइल पर फेसबुक (Facebook) के अलावा पैसों की ट्रांजैक्शन के लिए गूगल पे अकाउंट बनाया था। अनिल ने गूगल पे अकाउंट बनाने के बाद कामेश्वर का मोबाइल यह कहते हुए अपने पास रखा था कि वह एक-दो दिन में उसे लौटा देगा। 

     कामेश्वर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि अनिल ने उसके मोबाइल में मौजूद गूगल पे की सुविधा और पासवर्ड भी मोबाइल में सेव होने के कारण उसका लाभ उठाते हुए एक लाख रुपये की निकासी कर ली। कामेश्वर दत्त ने घटना की जानकारी ढली थाने में देकर अनिल के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। 

  एसपी शिमला संजीव गांधी ने पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिकी में आईपीसी की धारा 406 व 420 लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। 


Spaka News
Next Post

हिमाचल में फिर पैर पसारने लगा कोरोना, 19 वर्षीय युवती की मौत...........

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है। प्रदेश के मंडी जिले में कोरोना से 19 वर्षीय महिला की मौत हुई है, वहीं 108 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 10, चम्बा के 10, हमीरपुर के 29, कांगड़ा के 25, किन्नौर का 1, […]

You May Like