मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश-ए ट्रेजर आॅफ टूरिज्म पुस्तक का विमोचन किया

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां पूर्व आईएएस अधिकारी और प्रसिद्ध लेखक के.आर. भारती द्वारा लिखित पुस्तक हिमाचल प्रदेश-ए ट्रेजर आॅफ टूरिज्म का विमोचन किया। इस अवसर पर प्रदेश के प्रसिद्ध साहित्यकार भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने लेखक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे कुशल प्रशासक रहे हैं और प्रदेश के प्रसिद्ध लेखक भी हैं। उन्होंने कहा कि के.आर. भारती ने हिमाचल प्रदेश के अद्वितीय प्राकृतिक सौन्दर्य को अत्यन्त मनमोहक तरीके से पाठकों के समक्ष प्रस्तुत किया है। लेखक ने पूरी मेहनत और लगन के साथ इस पुस्तक की रचना की है।  जय राम ठाकुर ने कहा कि पाठकों के लिए यह पुस्तक ज्ञानवर्द्धक और रोचक साबित होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमालय पर्वत श्रृंखलाओं के बीच बसा हिमाचल प्रदेश देश के खूबसूरत राज्यों में से एक है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का अर्थ केवल बर्फ से आच्छन्दित प्रदेश नहीं है अपितु यहां भ्रमण के लिए वह सब कुछ है जिसकी पर्यटक इच्छा रखतेे हैं। प्रसिद्ध लेखक सुदर्शन विशिष्ट ने भी मुख्यमंत्री को अपनी पुस्तक हिमाचल लोक गीत भेंट की। प्रसिद्ध लेखक आर.डी. शर्मा, डाॅ. कर्म सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अश्विनी वर्मा और कंवर दिनेश भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


Spaka News

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इस Ecosystem में मनुष्यों के साथ जीवित रहने के लिए COVID 19 की लड़ाई: और इसका प्रबंधन "तेज, सुरक्षित और मधुर" उपचार के तरीके के माध्यम से – होम्योपैथी

Spaka Newsलिंग, धर्म, जाति, सामाजिक-आर्थिक स्थिति और दुनिया के जिस हिस्से से लोग संबंधित हैं, उसे देखे बिना दुनिया भर में लगातार फैल रही भयानक महामारी को लगभग 2 साल हो चुके हैं। वैज्ञानिक सभी variant of virus की निगरानी करते हैं, लेकिन कुछ  को Variants Being Monitored, Variants of Concern, Variants […]

You May Like

preload imagepreload image