चंडीगढ़ मनाली हाइवे पर कुछ दिनों पूर्व एक सड़क हादसा हुआ था। हालांकि इस हादसे का पता लोगों को मंगलवार शाम को चला. कार में सवार युवकों के शवों से दुर्गंध आने के बाद लोगों को हादसे के बारे में जानकारी मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार को खाई से निकाला गया। इस दौरान पुलिस को चार युवकों के शव भी बरामद हुए हैं. हादसा के गंभर पुल नामक स्थान पर हुआ था।हादसे में मृत चारों युवक हरियाणा के बताए जा रहे हैं। हादसे में दो सगे भाईयों की मौत हो गई। इनकी पहचान 22 वर्षीय राहुल व 20 वर्षीय अभिषेक निवासी कैथल के तौर पर हुई है।
हादसा सवारघाट में गंभरपुल के नजदीक हुआ। हादसा कब और कैसे घटित हुआ, इसकी जानकारी नहीं सामने आई है। मृतकों से संपर्क न होने पर एक रिश्तेदार ने पुलिस से संपर्क साध कर अनहोनी की आशंका जाहिर की। इसके बाद पुलिस ने मृतकों की मोबाइल लोकेशन को खंगालना शुरू किया, तब जाकर दुर्घटना की जानकारी सामने आई। फिलहाल यही पता चला है कि कार पैराफिट तोड़कर खाई में जा गिरी। हादसा, बिलासपुर व सोलन की सीमा पर हुआ।
बद्दी की रामशहर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त कार से शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुरुआती जांच के मुताबिक एक मृतक का रिश्तेदार बार-बार फोन कर रहा था। काॅल रिंग जा रही थी, लेकिन इसे रिसीव नहीं किया जा रहा था। इसके बाद ही पुलिस को अनहोनी की आशंका जाहिर की गई थी।जानकारी के मुताबिक चारों ही युवक 3 अक्तूबर को हरियाणा के कैथल से मनाली घूमने निकले थे। फिलहाल ये नहीं पता चला है कि हादसा कब हुआ था।