हमीरपुर : पुलिस थाना बड़सर के तहत ननावां पंचायत के ब्याड़ गांव में तीन भाइयों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई और एक भाई की जान चली गई। वहीं पुलिस द्वारा मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है और इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार सहित चंडीगढ़ में रहने वाले गौरी नंदन (64) पुत्र अनंत राम अपने पैतृक गांव ब्याड़ आए हुआ थे। जहां जमीन विवाद के चलते तीनों भाइयों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी इतनी बढ़ गई कि तीनो ने एक दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। इसी दौरान अचानक ही धक्कामुक्की में गौरी नंदन नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसके बाद परिजनों द्वारा व्यक्ति को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही इस बाबत जानकारी पुलिस को भी दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति का शव को कब्जे में लिया। वहीं पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए और हत्या के आरोप में मृतक के दो बड़े भाई और एक भाई की पत्नी, बेटी और दामाद को गिरफ्तार किया गया। डीएसपी बड़सर शेर सिंह ने पुष्टि की है।
मुख्यमंत्री ने मण्डी में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए राज्यव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया
Mon Jan 3 , 2022