बुधवार शाम से लापता युवक की पहले लावारिस हालत में मिली गाड़ी,फिर सुंदरनगर के BSL जलाशय में मिला शव

Avatar photo Spaka News
Spaka News

28 वर्षीय युवक का शव बीएसएल परियोजना के जलाशय से बरामद किया गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी।जानकारी के अनुसार दलीप कुमार (28) पुत्र कृष्ण चंद गांव अंबेडकर नगर डाकघर भोजपुर तहसील सुंदरनगर जिला मंडी बुधवार शाम को घर से लापता हो गया था। इसके उपरांत मृतक की कार लावारिस हालत में कंट्रोल गेट पर परिजनों को मिली। इस पर परिजनों ने युवक द्वारा झील में छलांग लगाने के शक के कारण पूरा दिन बीबीएमबी नहर और जलाशय के पास तलाश की गई।

हीं देर शाम गुरुवार को बीबीएमबी जलाशय के शीश महल समीप एक शव को पानी में तैरता हुआ देखा गया। इस पर शीश महल पर मौजूद बीबीएमबी सिक्योरिटी के जवानों द्वारा घटना की सूचना पुलिस थाना सुंदरनगर में दी गई। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों, युवक के परिजनों और बीबीएमबी सिक्योरिटी जवानों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। वहीं मौके पर मौजूद मृतक के परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त की गई है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि गुरुवार देर शाम बीबीएमबी जलाशय स्थित शीश महल में पानी में तैरते हुए एक शव की सूचना पुलिस थाना सुंदरनगर में प्राप्त हुई थी। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को जलाशय से बाहर निकाल कर कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर के डेड हाउस में रखा गया है। दिनेश कुमार ने कहा कि शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


Spaka News
Next Post

नादौन और शिमला में बनेंगे ई-बस डिपो, मनरेगा दिहाड़ी बढ़ाई गई, स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों का भी बढ़ाया गया मानदेय, जाने सभी बड़े फैसले...

Spaka NewsCM सुखविंदर सिंह बजट भाषण, मछली पालन के लिए तालाब निर्माण के लिए 80 फीसदी की सब्सिडी की घोषणा। मनरेगा दिहाड़ी मौजूदा 212 रुपये से 240 रुपये करने की घोषणा। जनजातीय क्षेत्रों में मनरेगा दिहाड़ी मौजूदा 266 रुपये से 294 रुपये करने की घोषणा। 9 लाख मनरेगा मजदूरों को […]

You May Like

Open

Close