हिमाचल : 12 घंटो बाद बहाल हुआ चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे ………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

लगभग 12 घंटों के बाद चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे सात मील के समीप यातायात के लिए बहाल हो गया है। बता दें कि आज सुबह साढ़े 7 बजे मंडी जिला के तहत आने वाले सात मील के पास पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबा आने के चलते हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया था। हाईवे बंद होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई थी। 

वहीं जिला प्रशासन ने मंडी से कुल्लू-मनाली जाने वाले वाहनों को वाया कटौला और कुल्लू-मनाली से आने वाले वाहनों को वाया गोहर-चैलचौक भेजना शुरू कर दिया था। दिन भर मशीनरी लगाकर मलबा हटाने का कार्य जारी रहा, लेकिन पहाड़ी से लगातार मलबा गिरने के कारण हाइवे को बहाल करने में परेशानियां झेलनी पड़ी। वहीं पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान भी हाईवे पर आ पहुंची थी। इस चट्टान को हटाने के लिए पहले इसमें ब्लॉस्ट करके इसे तोड़ना पड़ा और उसके बाद इसे हटाया जा सका।

एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि अब हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह से बहाल हो गया है। लोगों से बरसात के मौसम में सावधानीपूर्वक यात्रा करने की अपील की गई है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल: महिला पुलिस कर्मचारी ने अपने ही ससुर पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप, पढ़े पूरी खबर

Spaka Newsऊना: हिमाचल में महिलाओं के शोषण की घटनाएं बढ़ रही हैं। ताजा मामले में लोगों की सुरक्षा का जिम्मा संभाले महिला पुलिस कर्मी भी इस घटना की शिकार हुई है। महिला ने शोषण के यह गंभीर आरोप अपने ही ससुर पर लगाए हैं। मामला ऊना जिला से सामने आया […]

You May Like