ग्रामीण महिलाओं ने अपनी ताकत वा दमखम के चलते रसियो के सहारे गाड़ी को कीचड़ से बाहर निकाला
जनजातीय क्षेत्र भरमौर के अंतर्गत आने वाले गैहरा पियुहरा मरौर लिंक रोड पर दरूमकड़ी नाले में एक पिकअप गाड़ी दलदल में फंस गई थी, और जिस जगह यह गाड़ी दलदल में फंसी थी वहां सड़क नीचे से बैठ रही थी। जब इस बारे में ग्रामीणों को पता चला तो सभी ग्रामीण लोग बड़ी बड़ी रस्सियां के कर इस पिकअप गाड़ी को दलदल से बाहर निकलने के लिए वहां पहुंच गए जिनमें सबसे ज्यादा ग्रामीण महिलाओं ने अपनी ताकत व भागीदारी सुनिश्चित करवाई, और गाड़ी को रस्से से खींचकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इन सभी ग्रामीण महिलाओं की वीडियो काफी वायरल हो रही है, और सभी इनकी बाहबाही कर रहे हैं।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि विभाग द्वारा जेसीबी मशीन भी भेजी गई थी लेकिन रोड की हालत ठीक होने के बजाय और खस्ता हो गई, और मशीन को भी बापिस ले गए। ग्रामीणों ने कहा कि सभी ग्रामीण लोग रोड की दशा सुधारने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवा रहे हैं ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो।