चंबा : ग्रामीण महिलाओं द्वारा गाड़ी को रस्सी से खींचकर सुरक्षित जगह पहुंचने का वीडियो हुआ वायरल..

Avatar photo Vivek Sharma
Featured Video Play Icon
Spaka News

ग्रामीण महिलाओं ने अपनी ताकत वा दमखम के चलते रसियो के सहारे गाड़ी को कीचड़ से बाहर निकाला
जनजातीय क्षेत्र भरमौर के अंतर्गत आने वाले गैहरा पियुहरा मरौर लिंक रोड पर दरूमकड़ी नाले में एक पिकअप गाड़ी दलदल में फंस गई थी, और जिस जगह यह गाड़ी दलदल में फंसी थी वहां सड़क नीचे से बैठ रही थी। जब इस बारे में ग्रामीणों को पता चला तो सभी ग्रामीण लोग बड़ी बड़ी रस्सियां के कर इस पिकअप गाड़ी को दलदल से बाहर निकलने के लिए वहां पहुंच गए जिनमें सबसे ज्यादा ग्रामीण महिलाओं ने अपनी ताकत व भागीदारी सुनिश्चित करवाई, और गाड़ी को रस्से से खींचकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इन सभी ग्रामीण महिलाओं की वीडियो काफी वायरल हो रही है, और सभी इनकी बाहबाही कर रहे हैं।

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि विभाग द्वारा जेसीबी मशीन भी भेजी गई थी लेकिन रोड की हालत ठीक होने के बजाय और खस्ता हो गई, और मशीन को भी बापिस ले गए। ग्रामीणों ने कहा कि सभी ग्रामीण लोग रोड की दशा सुधारने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवा रहे हैं ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 9 अगस्त 2023, Aaj Ka Rashifal 9 August 2023: मेष, मीन राशि वाले कल किसी विवाद में पड़ सकते हैं,राशि अनुसार करें ये उपाय तो पूरे दिन आपकी इच्छाएं होंगी पूर्ण...........

Spaka Newsधन और करियर संबंधी मामलों में बुधवार 9 अगस्‍त का दिन किन-किन राशियों के लिए होगा, आइए देखते हैं आर्थिक राशिफल। मेष और मिथुन राशि के लोगों को फिजूल खर्च से बचने की सलाह है तो वहीं कर्क और कन्‍या राशि के लोगों को मेहनत का फल मिलेगा। आइए […]

You May Like