बिलासपुर :जिला के थानों में अपना रूटीन का काम करवाने और शिकायत दर्ज करवाने आने वाले लोगों को अब पुलिस 2 घंटे से ज्यादा नहीं बिठा सकेगी। लोगों को आ रही इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए अब सभी पुलिस थानों में कार्यरत पुलिसकर्मियों को 2 घंटे के अंदर लोगों के काम करने होंगे। साथ ही शिकायतकर्ता की समस्या को भी हल करना होगा, ताकि लोगों को चौकी-थानों में लंबे समय तक नहीं बैठना पड़े।एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकारवार्ता कर कहा कि, इस संदर्भ में सभी एसएचओ को आदेश भी जारी कर दिए हैं और यह शुक्रवार से ही लागू किए जा रहे हैं।
एसपी ने कहा कि, अब जिला के शक्तिपीठ सहित धार्मिक स्थल पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। मंदिर स्थलों पर किसी भी प्रकार के अनवांटेड लोगों पर अब पूरी नजर रहेगी। कोई आपराधिक या फिर कोई बड़े मामले पर समय लग सकता है, लेकिन इसके अलावा अन्य सभी मामलों को लेकर यह आदेश किए हैं। उन्होंने कहा कि इसी के साथ जिला ट्रैफिक पुलिस को भी नए आदेश जारी किए गए हैं। जिनमें अगर किसी भी व्यक्ति का चालान होता है तो वह कैश से अपना चालान पूरा नहीं कर सकता। उक्त व्यक्ति को अब सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट से ही अपने चालान की भुगतान राशि अदा करनी होगी. कोई भी पुलिस जवान चालान का भुगतान कैश के साथ नहीं करेगा।