हिमाचलः 23 साल की शादीशुदा महिला चरस की खेप के साथ पकड़ी ,पढ़े पूरी खबर……………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

पुलिस थाना पतलीकुल की टीम ने रेनशेल्टर में बैठे एक महिला और पुरूष से चरस बरामद किया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार रात को पुलिस की टीम गश्त पर थी। इस दौरान उन्होंने 16 मील में बने रेनशेल्टर में एक महिला और पुरूष को बैठे देखा। पुलिस ने जब उनके पास पहुंची तो दोनों उनके पास रखी कोई वस्तु पीछे की ओर फेंक दी। पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी ली तो उन्हें 230 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने अपना नाम तापे राम पुत्र केवल राम निवासी गांव पेच्कना डा0 अनाह तह0 बंजार जिला कुल्लू व उम्र 32 साल तथा महिला ने अपना नाम इन्द्रा देवी/ इन्दू पत्नी अखील नेगी गांव व डा0 छलाल तह0 भुन्तर जिला कुल्लू व उम्र 23 साल बताया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। 


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल की रेणुका ठाकुर का आईसीसी महिला वर्ल्ड कप-2022 के लिए चयन

Spaka Newsआईसीसी महिला वर्ल्ड कप-2022 के लिए हिमाचल की रेणुका ठाकुर का चयन हुआ है जोकि राज्य के लिए बेहद ख़ुशी की बात है। बता दें कि आईसीसी महिला वर्ल्ड कप-2022 का आयोजन बीसीसीआई न्यूजीलैंड में करवाने जा रही है। इसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान […]

You May Like

Open

Close