हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र आज से,पहले ही दिन हंगामे के आसार………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का आज यानी 14 मार्च को पहला बजट सत्र शुरू हो रहा है. आज सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर सीएम अपने पहले बजट सत्र में हिस्सा लेंगे. बजट सत्र के दौरान कार्यवाही में पहले दिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अपनी कैबिनेट का परिचय सदन से करवाएंगे. इसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता मनसा राम के निधन पर सदन में शोक उद्गार व्यक्त किए जाएंगे. मनसा राम कांग्रेस के वरिष्ठतम नेताओं में से थे. उन्होंने हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार से लेकर वीरभद्र सिंह व प्रेम कुमार धूमल के साथ राजनीति में काम किया. वे कई दफा मंत्री रहे.

सदन में मनसा राम द्वारा राजनीति के क्षेत्र में दी गई सेवाओं को याद किया जाएगा और सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य उनसे जुड़ी स्मृतियों को साझा करेंगे.सदन की कार्यवाही के पहले दिन 46 सवाल लगे हैं. इनमें से अकेले भाजपा सदस्यों के चालीस सवाल है. सदन में सरकार पहले दिन दो विधेयक पेश करेगी. भाजपा नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार की ओर से सीमेंट प्लांट से जुड़ा सवाल लगा है. पहली बार विधायक बने करसोग के दीपराज और भरमौर के डॉ. जनकराज के सवाल भी लगे हैं

इसके बाद राज्य सरकार सदन में नगर निगम संशोधन विधेयक और जलविद्युत परियोजनाओं पर वाटर सेस लगाने से जुड़ा बिल पेश करेगी. इसके अलावा नियम 130 के तहत भाजपा व कांग्रेस के एक-एक सदस्य अपना विषय रखेंगे. भाजपा के टिकट पर दूसरी बार चुनाव जीत कर विधायक बने पूर्व आईएएस अफसर जीतराम कटवाल प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में सरकारी भूमि पर बने घरों व गोशालाओं को नियमित करने का मामला उठाएंगे. इसी तरह कांग्रेस के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल प्रदेश में वन संपदा को आग व बाढ़ आदि से बचाने का मामला उठाएंगे.

सदन में हंगामे के आसार- विधानसभा के बजट सत्र में पहले दिन जमकर हंगामा होने के आसार हैं. विपक्ष के नेता संस्थानों को डी-नोटिफाई करने का मामला उठाएंगे. इसके अलावा मणिकर्ण में हुए हुड़दंग को लेकर भी सत्ता पक्ष को घेरा जाएगा. सत्ता पक्ष पूर्व सरकार के समय हमीरपुर चयन आयोग में परीक्षाओं में हुई धांधली पर भाजपा पर सवाल उठाएगी. भाजपा के लिए इसे डिफेंड करना बेशक मुश्किल होगा, लेकिन विपक्ष ये कहकर सरकार को घेरेगा कि दोषियों को सजा दो और रुकी हुई भर्तियों का हल निकाला जाए. वहीं, सोमवार को भाजपा व कांग्रेस ने अपनी-अपनी रणनीति बनाई है. भाजपा विधायक दल बजट सत्र से ऐन पहले दस बजे फिर से बैठक करेगा. इस बैठक में रणनीति पर चर्चा होगी. संकेत मिल रहे हैं कि भाजपा पहले ही दिन सदन में जोरदार तरीके से सरकार को घेरेगी.


Spaka News
Next Post

<a>उचित ई-अपशिष्ट निपटान के महत्व के बारे में 14 से 25 मार्च तक जागरूकता अभियान का आयोजन</a>

Spaka Newsउचित ई-अपशिष्ट निपटान के महत्व के बारे में जागरूकता फ़ैलाने और लोगों को अपने इलेक्ट्रॉनिक कचरे के उचित निपटान के लिए प्रोत्साहित करने हेतु, हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, M/s करो संभव (एक उत्पादक उत्तरदायित्व संगठन) के सहयोग से 14 से 25 मार्च 2023 तक ई-कचरा संग्रह-सह- जागरूकता […]

You May Like