हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के हरिपुरधार क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। जान गंवाने वालों में भारतीय सेना का एक जवान भी शामिल है। यहां एक निजी बस और बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। मरने वालों में एक सेना का जवान भी शामिल है। हादसा हरिपुरधार-रोनाहट मार्ग पर रनवा के समीप हुआ।यह टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सड़क में ही पलट गई। वहीं, बाइक सवार सड़क से नीचे करीब 200 फीट गहरी खाई में जा समाए। घटना के बाद आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को ऊपर लाए। हादसे के दौरान दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्होंने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जगह यह हादसा हुआ है इससे पहले उसी स्थान पर 3 हादसे हो चुके हैं। लोगों की मांग के बावजूद यहां न तो सड़क को चौड़ा किया जा रहा है और न ही क्रैश बैरियर और पैरापिट लगाए जा रहे हैं।
क्षेत्र के दो नौजवान युवकों की मौत से शौक की लहर दौड़ गई है। डीएसपी शक्ति सिंह ने हादसे में दो युवकों की मौत होने की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा इस संबंध में मामला दर्ज कर जरूरी कार्रवाई अमल में लाइ जा रही है।