Himachal : बस-बाइक की टक्कर में सेना के जवान सहित 2 की मौत….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के हरिपुरधार क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। जान गंवाने वालों में भारतीय सेना का एक जवान भी शामिल है।  यहां एक निजी बस और बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। मरने वालों में एक सेना का जवान भी शामिल है। हादसा हरिपुरधार-रोनाहट मार्ग पर रनवा के समीप हुआ।यह टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सड़क में ही पलट गई। वहीं, बाइक सवार सड़क से नीचे करीब 200 फीट गहरी खाई में जा समाए। घटना के बाद आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को ऊपर लाए। हादसे के दौरान दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्होंने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जगह यह हादसा हुआ है इससे पहले उसी स्थान पर 3 हादसे हो चुके हैं। लोगों की मांग के बावजूद यहां न तो सड़क को चौड़ा किया जा रहा है और न ही क्रैश बैरियर और पैरापिट लगाए जा रहे हैं।

क्षेत्र के दो नौजवान युवकों की मौत से शौक की लहर दौड़ गई है। डीएसपी शक्ति सिंह ने हादसे में दो युवकों की मौत होने की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा इस संबंध में मामला दर्ज कर जरूरी कार्रवाई अमल में लाइ जा रही है। 


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़, चश्मदीदों ने बताया कि क्या हुआ था उस वक्त, हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत, 26 घायल

Spaka Newsजम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण एक बड़ा हादसा हो गया. मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच मची भगदड़ से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है. दुर्घटना में 26 लोगों के घायल होने की भी जानकारी […]

You May Like