मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा 11 जून, 2023 को शिमला से जारी प्रेस वक्तव्य

Avatar photo Spaka News
Spaka News

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां जारी प्रेस वक्तव्य में कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों में आउटसोर्स पर नियुक्त कुछ कम्प्यूटर शिक्षकों के मानदेय में इस माह कटौती होने की बातों का कड़ा संज्ञान लिया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से इस संबंध में बात की गई है और उन्हें कम्प्यूटर शिक्षकों के मानदेय में की गई कटौती के कारणों का पता लगाने को कहा गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट 2023-24 में वर्तमान राज्य सरकार ने आउटसोर्स पर नियुक्त आईटी शिक्षकों के मानदेय में 2000 रुपये की वृद्धि की है, जो इस बात का प्रमाण है कि वर्तमान राज्य सरकार उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि वर्तमान सरकार कर्मचारी हितों की रक्षा करने वाली सरकार है और प्रदेश की आर्थिक स्थिति में जैसे-जैसे सुधार आएगा वैसे-वैसे कर्मचारियों के लम्बित वित्तीय लाभ दे दिए जाएंगे।
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने मंत्रिमण्डल की पहली ही बैठक में पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर लगभग डेढ़ लाख सरकारी कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की है। इसके साथ ही कर्मचारियों को तीन प्रतिशत मंहगाई भत्ता भी जारी किया गया है।


Spaka News
Next Post

राज्यपाल ने एआईएए अवार्ड प्रदान किए

Spaka Newsराज्यपाल ने एआईएए अवार्ड प्रदान किए68वीं वार्षिक अखिल भारतीय नाटक एवं नृत्य प्रतियोगिता की अध्यक्षता की राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने गत सायं शिमला के ऐतिहासिक कालीबाड़ी हाल में अखिल भारतीय कलाकार संघ द्वारा आयोजित 68वीं वार्षिक अखिल भारतीय नाटक एवं नृत्य प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करते […]

You May Like