हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मॉनसून की बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. शिमला के चौपाल में शनिवार को एक 3 मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर जमींदोज हो गई. इस इमारत में दो बैंक एक ढाबा एक बीयर बार मौजूद थे. जैसे ही ईमारत डगमगाने लगी उसी समय लोग इमारत से बाहर निकल गए. जिससे किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन अफरा-तफरी के बीच कोई भी सामान नहीं निकाल पाए. राहत की बात यह भी रही कि आज बैंक में छुट्टी थी जिसकी वजह से बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. ईमारत की नींब कच्ची थी या गिरने के पीछे कोई और वजह है इसकी जांच की जाएगी. एसडीएम चौपाल सुचेत सिंह ने ये जानकारी दी है.
शिमला के चौपाल में 3 मंजिला बिल्डिंग ताश के पत्तो की तरह गिरी, देखें वीडियो……
![Featured Video Play Icon](https://spaka.in/wp-content/plugins/featured-video-plus/img/playicon.png)