हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक बड़ी खबर सामने आ गई है। यहां जिला मुख्यालय की बनगढ़ जेल से एक कैदी पुलिस को चकमा देकर दिनदहाड़े फरार हो गया है। बताया जा रहा है फरार हुए कैदी ने जेल कर्मियों का भरोसा जीत रखा था। अब जेल प्रशासन और पुलिस कैदी की तलाश में जुट गए हैं।
बताया गया कि आरोपी कैदी एनडीपीएस मामले में बनगढ़ जेल में सजा काट रहा था। इस बीच रोज की तरह पांच कैदियों को जब जेल में कार्य के लिए खुला छोड़ा गया तो मौका देखकर तार के बीच में से कैदी फरार हो कर साथ लगते जंगल की तरफ भाग निकला। नेपाली मूल के इस कैदी का नाम ओम प्रकाश बहादुर बताया जा रहा है।
रोज की तरह पांच कैदियों को जब जेल में कार्य के लिए खुला छोड़ा गया तो मौका देखकर तार के बीच में से कैदी फरार हो कर साथ लगते जंगल की तरफ भाग गया। इस मामले की सूचना मिलते ही जेल अधीक्षक डाक्टर निधि पटेल ने जेल का दौरा किया और इस पूरे प्रकरण पर विभागीय जांच बैठा दी है । इस जांच के बाद दोषी कर्मियों पर विभागीय गाज भी गिर सकती है। डाक्टर निधि पटेल ने दैनिक जागरण से बात करते हुए बताया कि कैदी जेल से कैसे भागा और इसमें जेल प्रशासन के कोन लोग दोषी है इसकी विभागीय जांच बैठा दी गई है। जिस स्थान से कैदी भागा है वहां पर तारे कुछ विरली है उन्हें भी संघन करने के आदेश जारी कर दिए गए है। सजा काट रहे नेपाली मूल के ओम प्रकाश बहादुर की तलाश में जेल प्रशासन और मैहतपुर चौकी के पुलिस कर्मी तलाश में लगा दिए गए हैं।
हिमाचल: एक सप्ताह से लापता थी दो बच्चों की मां, पंजाब की नहर में संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव................
Tue Nov 23 , 2021