हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन जिले (Solan) में नालागढ़ के तहत वार्ड-1 की शीतला वाली गली में रहने वाली महिला का शव पंजाब में नहर से मिला है. 14 नवंबर को अपने पति के साथ किसी बात को लेकर झगड़े के बाद अचानक घर से लापता (Missing) हो गई थी. इसके बाद से ही पूरा परिवार और रिश्तेदार लापता महिला की तलाश कर रहा था. लेकिन कहीं पर भी महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया है.
अब करीबन एक सप्ताह बाद महिला का शव पंजाब के पटियाला में स्थित नहर में संदिग्ध हालात में मिला है. घटना की सूचना मिलते ही नालागढ़ पुलिस ने पटियाला पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार 14 नवंबर से नालागढ़ के तहत वार्ड-एक शीतला वाली गली में रहने वाली एक महिला का अपने पति के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद अचानक से वह घर से लापता हो गई। एक सप्ताह से पूरा परिवार और रिश्तेदार महिला की तलाश कर रहे थे लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
अब महिला के लापता होने के करीब एक सप्ताह बाद महिला का शव पंजाब के पटियाला में स्थित नहर से संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। घटना की सूचना मिलते ही नालागढ़ पुलिस ने पटियाला पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है।
नालागढ़ के डीएसपी अमित यादव ने बताया कि महिला 14 नवंबर से लापता थी। महिला के पति ने गुमशुदगी का मामला भी दर्ज करवाया था। अब महिला का शव पटियाला में नहर से मिला है। पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लिया है। इस मामले में अन्य लोगों से भी पुलिस पूछताछ करेगी।