हिमाचल के इस नवनियुक्त कांग्रेस विधायक को गोली मारने की मिली धमकी, बेटे ने दर्ज कराई FIR…….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कांग्रेस के नवनियुक्त विधायक राम कुमार चौधरी को गोली मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में दबिश शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान योगराज निवासी मखनूमाजरा के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा विधायक राम कुमार चौधरी को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। धमकी में व्यक्ति गोली मारने की बात कर रहा है। जिस पर चौधरी राम कुमार के बेटे अजितेश चौधरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 504 व 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जिला बद्दी पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। शिकायत में किसी व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करेगी।


Spaka News
Next Post

एक्शन में सीएम सुक्खू : निगमों बोर्डों के चेयरमैन बर्खास्त, ट्रांसफर्स भी रद्द ,जाने अहम फैसले.......

Spaka Newsहिमाचल के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री सोमवार को सचिवालय में कार्यभार संभालने के बाद एक्शन मोड़ में आ गए। कैबिनेट गठन से पहले सुक्खू सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। इन्हें लेकर मुख्य सचिव की ओर से प्रशासनिक सचिवों को आदेश जारी […]

You May Like