हिमाचल के हरोली में अज्ञात बाइक सवारों ने कार सवारों पर दागी गोलियां

Avatar photo Spaka News
Spaka News

ऊना-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर गांव घालूवाल में अचानक चली गोली से दहशत का माहौल बन गया। गनीमत रही कि जिस पर गोली चलाई गई वह सकुशल बच गया जबकि उसके एक साथी को गोली लगने से वह घायल हो गया है। घायल को उपचार के लिए हरोली अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार सलोह निवासी हरप्रीत सिंह टिल्लू को मंगलवार शाम को किसी व्यक्ति ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी जिसकी शिकायत उसने पुलिस के आला अधिकारी को की। अधिकारी ने हरप्रीत को इसके बारे में अपनी शिकायत पंडोगा पुलिस चौकी में करने को कहा।

वह अपने साथियों संग पंडोगा पुलिस चौकी की ओर अपनी कार में जा रहा था तो घालुवाल मुख्य बाजार से मंदिर के नज़दीक पहुंचते ही पीछे से अज्ञात बाइक सवारों ने उनकी कार पर 2-3 गोलियां चलाईं। जिसके चलते कार में सवार 1 युवक के हाथ पर गोली लगने से वह घायल हो गया। हरप्रीत सिंह घटना के बाद डी.एस.पी. हरोली मोहन रावत के पास पहुंच गया। डी.एस.पी. मोहन रावत ने बताया कि गोली चलाने वाले अज्ञात बाइक सवारों की धर पकड़ के लिए जगह जगह नाकाबंदी की जा रही है। इस संदर्भ मे मामला दर्ज करके पुलिस टीम आगामी कार्रवाई मे जुट गई है।


Spaka News
Next Post

बिलासपुर में हादसाः  खाई में गिरी कार, दो की मौत, एक पीजीआई रेफर...

Spaka Newsबिलासपुर जिले के उपमंडल घुमारवीं के गांव टिक्कर में देर रात एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हुआ है। घायल को पीजीआई चंडीग़ढ रेफर कर दिया गया है। मृतकों की पहचान श्याम सुंदर […]

You May Like