भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) ऊना की प्रशिक्षु मुस्कान अग्रवाल को नामी कंपनी से 60 लाख रुपये सालाना पैकेज मिला है। ट्रिपल आईटी के इतिहास में पहली बार इतना बड़ा पैकेज मिला है। मुस्कान ने संस्थान से बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कोर्स किया है। बीते वर्ष एक प्रशिक्षु को 47 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिल चुका है। 2019-23 बैच के 86 फीसदी प्रशिक्षुओं की प्लेसमेंट हुई है। करीब 31 कंपनियों ने प्लेसमेंट की है। ट्रिपल आईटी के एक अन्य प्रशिक्षु को 50 लाख रुपये से अधिक, दो प्रशिक्षुओं को 30 से 40 लाख रुपये के बीच और सात प्रशिक्षुओं को 40 से 50 लाख रुपये के बीच में सालाना पैकेज मिला है।
औसतन 2019-23 बैच के प्रशिक्षुओं को 15 लाख रुपये सालाना मिला है। संस्थान में यूजी कार्यक्रम के तहत बीटेक सीएसई, बीटेक ईसीई, बीटेक आईटी कोर्स चल रहे हैं। तीनों ही कोर्स में 69-69 सीटें हैं। 2019-23 बैच के प्रशिक्षुओं की प्लेसमेंट लिंक्डइन, ऐमेजॉन, भारत पे, एक्सपीडिया, गोल्डमैन साच्स, जियो, सी डाट समेत 31 बड़ी कंपनियों ने की है। बता दें कि ट्रिपल आईटी ऊना का परिसर शुरुआती दौर में एनआईटी हमीरपुर के कैंपस में चला। बाद में ऊना के सलोह में स्थायी परिसर बनने पर यहां शिफ्ट हो गया। यहां हॉस्टल समेत हर तरह की सुविधा है। संस्थान के निदेशक एस. सेल्वकुमार और रजिस्ट्रार अमरनाथ गिल ने बताया कि संस्थान लगातार नई बुलंदियां छू रहा है। 2019-23 बैच के एक प्रशिक्षु को सालाना 60 लाख रुपये पैकेज मिलना संस्थान के लिए गौरवमयी पल हैं। उम्मीद है कि आने वाले बैच को इससे बेहतर प्लेसमेंट मिलेगी