हिमाचल : आर्मी जवान की पठानकोट में हार्ट अटैक से मौत, अपने पीछे 2 बच्चे व पत्नी को छोड़ गए ….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले स्थित भवारना उपमंडल के तहत आती ग्राम पंचायत बल्ला से ताल्लुक रखने वाले एक भारतीय सेना जवान की हार्ट अटैक से मौत होने की खबर सामने आई है। पूरा क्षेत्र शोक की लहर में डूब गया है। मृतक जवान की पहचान विकास चौधरी पुत्र चुन्नी लाल निवासी ग्राम पंचायत बल्ला के तौर पर हुई है। 

मृतक जवान अपने पीछे दो बच्चे तथा भरा पूरा परिवार छोड़ गया है। परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। उधर, बेटे की मौत का मां को गहरा सदमा पहुंचा है। बेसुध अवस्था में मां लगातार यही कहे जा रही है कि मेरा बेटा कल रिटायर आएगा। हालांकि, होनी को तो कुछ और ही मंजूर था। 

मिली जानकारी के मुताबिक विकास चौधरी वर्तमान में पठानकोट आर्मी कैंट में तैनात थे और वीरवार को ही उनकी पोस्टिंग असम हुई थी। इस बीच बीते वीरवार को वह योल कैंट आए हुए थे। इस दौरान वह यहां अपने परिजनों से भी मिले। इसके उपरांत अगली सुबह यानी शुक्रवार को उनके परिजनों को उनकी मौत की खबर मिली। यह सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिस्क गई। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए पंचायत उपप्रधान चंद्रवीर कटोच ने बताया कि विकास चौधरी काफी मिलनसार थे। उनके निधन से हर गांव वासी हैरान है। बताया जा रहा है कि 3 साल बाद ही उनकी रिटायरमेंट थी।


Spaka News
Next Post

हिमाचल: ट्रक चालक पर तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला,जाने पूरा मामला .............

Spaka Newsबिलासपुर: जिले में दिल दहलाने वाले मामले खत्म होने के नाम ही नही ले रहे। ऐसे हैरानी जनक मामले बहुत हो रहे हैं। यह मामला कैंची मोड़ नयनादेवी रोड पर देर रात को सामने आया है। स्वारघाट थाना के  अंतर्गत गुरुवार रात कैंची मोड़ नयनादेवी संपर्क सड़क पर अज्ञात हमलावरों ने […]

You May Like