हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के इंदौरा विधानसभा इलाके में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि महिला ने जहर खाया है, लेकिन रात को महिला का अंतिम संस्कार करने की वजह से अब पूरे मामले में सवाल उठ रहे हैं. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
जानकारी के अनुसार, इंदौरा के गांव सुरडबां की यह घटना है. मृतक बशलो देवी के पति की पहले ही मौत हो चुकी है. महिला की बहन परमिला देवी निवासी टप्पा ने मृतका की बेटी और दामाद पर उसे मारने के आरोप लगाए हैं. महिला ने पुलिस को शिकायत दी और कहा कि मेरी बहन ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि इन लोगों ने इसकी हत्या की है. मृतका की बहन परमिला देवी ने कहा कि यदि मेरी बहन ने कोई जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या की है तो क्या कारण है कि बेटी और दामाद ने रात के अंधेरे में बिना पुलिस को सूचना दिये ही अंतिम संस्कार कर दिया.
मृतक की बेटी, दामाद, ओर चाचा ने मिलके रात के अंधेरे में ही मृतका का अंतिम संस्कार कर सारे साक्ष्य मिटा दिये और यह बहाना बना दिया कि मृतका की मृत्यु जहरीला पदार्थ खाने से हुई है. मृतका की बहन परमिला देवी की शिकायत के आधार पर इंदौरा पुलिस और ड़ीएसपी नूरपुर सुरेन्द्र शर्मा फोरेंसिक टीम सहित मौका पर पहुंच गये हैं.
डीएसपी नूरपुर सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि फोरेंसिक टीम मौका से साक्ष्य एकत्रित कर रही है और जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि बशलो देवी की मृत्यु कैसे हुई है. पुलिस पड़ताल कर रही है कि क्यों बशलो देवी का अंतिम संस्कार इतनी जल्दी बिना पुलिस को सूचना दिए ही कर दिया गया है.