पुल पर चप्पल, पर्स-दुपट्टा रख नदी में कूद गई महिला, पुलिस जांच में जुटी

Avatar photo Spaka News
Spaka News

बिलासपुर के सलापड़ पुल से महिला ने छलांग लगा दी। महिला के नदी में छलांग लगाते समय एक टैंपो चालक और स्थानीय युवकों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण महिला काफी दूर तक बह गई। वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना का पता चलते ही बरमाणा थाना के एसएचओ रूपलाल कथानिया, पुलिस टीम और एनडीआरएफ टीम ने महिला को बचाने के लिए रैस्क्यू ऑप्रेशन शुरू किया। हालांकि पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने नदी में महिला को बाहर निकाला और बरमाणा स्थित एसीसी अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका

थाना प्रभारी रूपलाल कथानिया ने मौके पर ही आसपड़ोस के पंचायत प्रधानों तथा लोगों को बॉडी की शिनाख्त के लिए बुलाया और उन्होंने शिनाख्त को लेकर सोशल मीडिया पर महिला का फोटो भी सांझा किया। उन्होंने बताया कि महिला ने अपनी चप्पल, पर्स और दुपट्टा पुल पर बनी रेङ्क्षलग पर छोड़ दिया था। महिला की पहचान सोभना खजूरिया पत्नी अनुज खजूरिया हाऊस नंबर-104 डियारा सैक्टर बिलासपुर के रूप में हुई है। एसएचओ रूपलाल कथानिया ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

चांद पर सफल ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ के बाद अब सूर्य के सफर पर निकला ISRO का पहला सौर मिशन आदित्य एल-1

Spaka NewsAditya L1 Mission Launched: भारतीय अंतरिक्ष संगठन (ISRO) ने कुछ दिन पहले चंद्रमा पर सफल ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ के बाद एक बार फिर इतिहास रचने के उद्देश्य से शनिवार को देश के पहले सूर्य मिशन ‘आदित्य एल1’ (Aditya L1 Mission) का यहां स्थित अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपण किया। ISRO के […]

You May Like