हिमाचल पुलिस ने शिमला से लापता तीनों नाबालिग लड़कियां को चंडीगढ़ से ढूंढ लिया………….

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हिमाचल प्रदेश की जिला शिमला के मल्याणा से लापता तीनों नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने ढूंढ लिया गया है. तीनों नाबालिग लड़कियां चंडीगढ़ में मिली हैं. इन लड़कियों में 2 सगी बहनें हैं और एक अन्य नाबालिग है. बता दें कि हिमाचल पुलिस ने लड़कियों को ढूंढने के लिए चंडीगढ़ पुलिस से मदद ली. अब पुलिस इन लड़कियों को चंडीगढ़ से शिमला लाएगी.शिमला पुलिस लड़कियों को शिमला लाएगी और पूछताछ के बाद परिजनों के हवाले कर देगी. यह लड़कियां 31 अगस्त को मल्याणा से लापता हुई थी. जिसके बाद परिजनों ने इनके लापता होने की सूचना ढली थाना में दी थी. यह सभी नाबालिग लड़कियां चंडीगढ़ कैसे पहुंच गई हैं यह पता लड़कियों से पूछताछ के बाद ही चल पाएगा. इन लड़कियों की उम्र 12 से 14 साल के बीच है. बता दें कि लड़कियों के मिलने की सूचना एएसपी शिमला सुनील नेगी ने दी है. गौर रहे कि पहले भी शिमला से कई लड़कियां लापता हुई हैं. वहीं, शिमला पुलिस चंडीगढ़ पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रही है कि आखिर पूरा मामला क्या है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई नाबालिग लड़कियां लापता हुई हैं. जिसमें छोटा शिमला, संजौली, बालूगंज से नाबालिग लड़कियां लापता हुई हैं और जब शिमला पुलिस ने उन्हें ढूंढना शुरू किया तो चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल और हरियाणा से कई नाबालिग लड़कियां मिली थीं. तब पुलिस ने उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया था. एक बार फिर शिमला में अब 3 लड़कियों के लापता होने से हड़कंप मच गया था.


Spaka News
Next Post

पुल पर चप्पल, पर्स-दुपट्टा रख नदी में कूद गई महिला, पुलिस जांच में जुटी

Spaka Newsबिलासपुर के सलापड़ पुल से महिला ने छलांग लगा दी। महिला के नदी में छलांग लगाते समय एक टैंपो चालक और स्थानीय युवकों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण महिला काफी दूर तक बह गई। वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना की […]

You May Like