हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री से भेंट की…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट की और संघ की विभिन्न मांगों से उन्हें अवगत करवाया।

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि एचपीटीडीसी के छह होटल- एप्पल ब्लॉसम फागू, लेक व्यू बिलासपुर, होटल चांशल रोहड़ू, होटल रोस कॉमन कसौली, होटल सरवरी कुल्लू और होटल ममलेश्वर चिंडी का संचालन एचपीटीडीसी द्वारा ही किया जाएगा। संघ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि वे एक वर्ष की अवधि में इन सभी होटलों को लाभ में लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

श्री सुक्खू ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार एचपीटीडीसी को सहयोग देने और कर्मचारियों के हितों को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मंडी जिला के तत्तापानी में आधुनिक सुविधाओं से युक्त 30 कमरों वाला एक होटल स्थापित करेगी ताकि क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण सेवाओं की आवश्यकता पर बल दिया और कर्मचारियों से आगंतुकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए भोजन, आतिथ्य और अन्य सुविधाओं में उच्च मानक सुनिश्चित करने का आहवान किया।

इस अवसर पर विधायक संजय अवस्थी, एचपीटीडीसी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हुकुम राम, महासचिव राज कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संत कुमार फेरम, राजीव सोनी, राजपाल शर्मा, श्यामा नंद, निहाल सिंह और मनोज भी उपस्थित थे।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने आदर्श वर्मा को भारतीय सेना में मेजर जनरल बनने पर दीं शुभकामनाएं...

Spaka Newsमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हमीरपुर जिला से संबंध रखने वाले आदर्श वर्मा को भारतीय सेना में मेजर जनरल बनने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदर्श वर्मा ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से न केवल जिला हमीरपुर बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया […]

You May Like