शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने शनिवार को बीएससी नर्सिंग कोर्स की वार्षिक परीक्षाओं शेड्यूल जारी कर दिया है। विवि 27 दिसंबर से बीएससी नर्सिंग के पहलेए दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष की परीक्षाएं शुरू करेगा, जो 11 जनवरी तक चलेंगी। विवि ने लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए प्रदेशभर के करीब 40 संस्थानों में बीएससी नर्सिंग के अंतिम वर्ष की छात्राओं को राहत प्रदान की है। वार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी होने के बाद अब अब नर्सिंग प्रशिक्षुओं की समय से परीक्षा और रिजल्ट घोषित होने की उम्मीद है। जिससे उनकी समय पर प्लेसमेंट भी संभव हो पाएगी।
जानकारी देते हुए विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ जेएस नेगी ने बताया कि शनिवार को बीएससी नर्सिंग के साथ ही पोस्ट बेसिक नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग के पहले और दूसरे वर्ष का परीक्षा शेड्यूल भी जारी कर दिया है। एमएससी नर्सिंग की प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 27 दिसंबर से शुरू होंगी और तीन जनवरी तक चलेंगीए जबकि दूसरे वर्ष की परीक्षाएं 28 दिसंबर और 30 दिसंबर को आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा विश्वविद्यालय ने बीएससी पैरामेडिकल टेक्नालॉजी कोर्स की परीक्षाओं के जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार ये परीक्षाएं 27 दिसंबर से शुरू होंगी और 31 जनवरी तक चलेंगी। इन परीक्षाओं का शेड्यूल विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है। इसे छात्र देख और डाउनलोड कर सकते हैं।