शिमला : अगर आप आनलाइन ट्रेडिंग कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। साइबर अपराध को अंजाम देने का तरीका निरंतर बदलता जा रहा है।ट्रेडिंग के नाम पर साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। ऐसा ही मामला शिमला में सामने आया है। यहां एक कारोबारी को विदेशी महिला ने आनलाइन ट्रेडिंग से दस लाख का चूना लगाया। घटना के 24 घंटे के अंदर सीआइडी के साइबर थाने में शिकायत दर्ज की गई।
राज्य साइबर थाना शिमला में प्रवीण कुमार नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई कि विदेश से एक महिला ने उाससे संपर्क किया और कहा कि यदि वह ऑनलाइन ट्रेडिंग करना चाहे तो उसे काफी फायदा होगा। उपरोक्त महिला ने उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग का तरीका बताया। महिला द्वारा बताए गए तरीके के अनुसार शिकायतकर्ता द्वारा करीब 10 लाख रुपए का निवेश किया गया। बाद में उसे मालूम हुआ कि साइबर अपराधी द्वारा कंपनी का सॉफ्टवेयर ट्रेसिंग करके ठगी को अंजाम दिया गया है। शिकायत मिलते ही साइबर थाना शिमला द्वारा जांच शुरू की गई और पीड़ित द्वारा किए गए निवेश का विश्लेषण किया गया। इसके बाद उक्त राशि को पीड़ित के खाते में वापस दिलवाया गया। पुलिस ने एडवायजरी जारी कर लोगों से अपील की है कि ऐेसे मामलों से सावधान रहें।