विदेशी महिला ने आनलाइन ट्रेडिंग से ठगे 10 लाख, जानिए कैसे पुलिस ने पीड़ित को वापस दिलवाए पैसे

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला : अगर आप आनलाइन ट्रेडिंग कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। साइबर अपराध को अंजाम देने का तरीका निरंतर बदलता जा रहा है।ट्रेडिंग के नाम पर साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। ऐसा ही मामला शिमला में सामने आया है। यहां एक कारोबारी को विदेशी महिला ने आनलाइन ट्रेडिंग से दस लाख का चूना लगाया। घटना के 24 घंटे के अंदर सीआइडी के साइबर थाने में शिकायत दर्ज की गई।

 राज्य साइबर थाना शिमला में प्रवीण कुमार नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई कि विदेश से एक महिला ने उाससे संपर्क किया और कहा कि यदि वह ऑनलाइन ट्रेडिंग करना चाहे तो उसे काफी फायदा होगा। उपरोक्त महिला ने उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग का तरीका बताया। महिला द्वारा बताए गए तरीके के अनुसार शिकायतकर्ता द्वारा करीब 10 लाख रुपए का निवेश किया गया। बाद में उसे मालूम हुआ कि साइबर अपराधी द्वारा कंपनी का सॉफ्टवेयर ट्रेसिंग करके ठगी को अंजाम दिया गया है। शिकायत मिलते ही साइबर थाना शिमला द्वारा जांच शुरू की गई और पीड़ित द्वारा किए गए निवेश का विश्लेषण किया गया। इसके बाद उक्त राशि को पीड़ित के खाते में वापस दिलवाया गया। पुलिस ने एडवायजरी जारी कर लोगों से अपील की है कि ऐेसे मामलों से सावधान रहें।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

HPU Shimla : बीएससी नर्सिंग की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी,Student को बड़ी राहत..............

Spaka Newsशिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने शनिवार को बीएससी नर्सिंग कोर्स की वार्षिक परीक्षाओं शेड्यूल जारी कर दिया है। विवि 27 दिसंबर से बीएससी नर्सिंग के पहलेए दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष की परीक्षाएं शुरू करेगा, जो 11 जनवरी तक चलेंगी। विवि ने लंबे समय से चली आ रही मांग […]

You May Like