लो जी , मास्क के दिन फिर लौटे, हिमाचल में फ़िर बढ़ने लगे Covid 19 के मामले, शून्य। से 410 हुए मामले.

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला:- कोविड मास्क के दिन फिर लौट रहे हैं। आईजीएमसी शिमला ने सरकार के आदेशो के बाद निर्देश जारी किए हैं कि बिना मास्क के अस्पताल में एंट्री नहीं मिलेगी। हिमाचल प्रदेश में Covid 19 के मामले एक बार फिर से डराने लगे हैं। शनिवार को बीते 24 घंटों के दौरान 77 नए करोना के मामले सामने आए हैं। जिससे एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 410 हो गई है। पिछले 24 घंटो के दौरान 1284 सैंपल लिए गए थे। जिनमें 77 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। बीते कल, 100 नये मामले दर्ज किए गए थे।

उधर, इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में उपचार करवाने आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। इसके बिना अस्पताल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सामान्य जुकाम के लक्षण होने पर मरीजों के आरटीपीसीआर टेस्ट किए जाएंगे। आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने कहा है कि जिला शिमला में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आईजीएमसी में भी कोरोना के मरीज दाखिल हैं। ऐसे में शनिवार को अस्पताल प्रबंधन ने सरकार के निर्देशों पर गाइडलाइन जारी की है। इसमें स्पष्ट किया है कि जो भी मरीज और उनके तीमारदार अस्पताल आएंगे उसे मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग रखनी होगी और हाथों को सेनेटाइज करना जरूरी रहेगा। ऐसे लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के निर्देश दिए हैं जिन्होंने अभी तक एहतियात डोज नहीं 


आईजीएमसी में दाखिल हैं छह मरीज 
आईजीएमसी में मौजूदा समय में कोरोना के छह मरीज दाखिल हैं। सभी मरीजों को 23 बिस्तरों वाले मेक शिफ्ट अस्पताल में दाखिल किया है। डॉक्टरों का दावा है कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है। अब वार्डों में कोरोना के मरीज पॉजिटिव आने लग गए हैं तो और एहतियात बरतने की जरूरत है। मौजूदा समय में केवल एक मरीज के साथ एक तीमारदार को ही वार्डों के भीतर भेजने के निर्देश प्रबंधन की ओर से जारी हुए हैं।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : अचानक सगाई टूटने से परेशान युवक ने खा लिया जहर,पीजीआई में मौत

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी के गुल्लरवाला के रहने वाले एक युवक की जहरीला पदार्थ खाने के बाद मौत हो गई। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी सगाई टूटने के बाद वह डिप्रेशन में था और उसने जहर का सेवन कर लिया। बेहोशी की हालत […]

You May Like