चम्बा के साहो में भीषण आग लगने से 4 दुकानें जलकर राख, करोंड़ों रुपए का नुक्सान

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल के चंबा जिला में भीषण अग्निकांड में चार दुकानें (Four Shops) जल कर राख हो गई हैं। यह आगजनी चंबा के साहो बाजार में शनिवार अल सुबह हुई। इस अग्निकांड में कपड़ों की दुकानों के साथ एक मेडिकल स्टोर भी जलकर राख हो गया है। आग इतनी भीषण थी कि नरेश महाजन पुत्र जगदीश महाजन निवासी साहो की तीन दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख के ढेर में बदल गया। आग से आसपास की अन्य दुकानों को भी नुकसान हुआ है। बता दें कि जहां पर इन दुकानों में आग लगी थी। उनसे महज 20 फीट की दूरी पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी था। जिसे इस आग की घटना से खतरा पैदा हो गया था।

वहीं इस स्वास्थ्य केंद्र में कुछ मरीज भी भर्ती किए हुए थे। आग की घटना से यह सभी सहम गए। आग लगने की सूचना मिलने के बाद एसडीएम चंबा घटनास्थल पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया। आग कैसे लगी इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आग (Fire) लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। वहीं मामला दर्ज लिया है। जानकारी देते हुए डीएसपी हेडक्‍वार्टर चंबा अजय कपूर ने कहा कि साहो में दुकानों को आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेज दिया है। पुलिस घटना की गहनता के साथ जांच कर रही है।


Spaka News
Next Post

Murder In Mandi : दोस्त की हत्या कर पत्थरों के नीचे छिपाया शव, पुलिस ने 45 दिन के बाद किया बरामद....

Spaka Newsमंडी जिले के उपमंडल सरकाघाट के गहरा से लापता व्यक्ति जगदीश चंद का शव डेढ़ महीने बाद घर से करीब 45 किलोमीटर दूर मिला है। पुलिस ने हत्या के आरोप में चंदैश निवासी बालम राम को गिरफ्तार किया है। शव मिलने के बाद शुक्रवार को एसपी, डीएसपी सरकाघाट व एसआई […]

You May Like